तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने साफ कर दिया है कि अदाणी रिश्वत मुद्दे पर संसद को ठप करने के लिए वे कांग्रेस पार्टी का साथ नहीं देंगे. अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'संसद में तृणमूल का रुख बिल्कुल स्पष्ट है. हम पहले बंगाल के लोगों के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे. हम किसी और मुद्दे पर कांग्रेस के साथ नहीं खड़े होने जा रहे हैं. वहीं, संसद में कांग्रेस के एक (अदाणी ) मुद्दे पर अड़े रहने पर तृणमूल सांसद ने कहा, 'यह उनका मुद्दा है. हम संसद में लंबित बकाया जैसे अपने अहम मुद्दों पर अड़े रहेंगे.
ऐसा कोई आरोप लगा ही नहीं- अदाणी ग्रुप
अदाणी समूह ने रिश्वत मामले में लग रहे आरोपों को लेकर एक बयान जारी स्टॉक एक्सचेंज को बताया था कि उन पर अमेरिका में जो आरोप लगाने की बात सामने आ रही है, वैसा कोई आरोप लगा ही नहीं है. साथ ही उस बयान में उन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स का भी खंडन किया गया था, जिनमें अदाणी समूह पर आरोप लगने का जिक्र किया गया था.
"हर हमला हमें और मजबूत बनाता है"
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने शनिवार को जयपुर में इंडिया जेम एंड ज्वैलरी अवार्ड्स (आईजीजेए) के 51वे संस्करण को संबोधित करते हुए अमेरिका में उनकी कंपनी पर लगे आरोपों पर पहली बार अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, लेकिन हम इससे निकलेंगे और अच्छा करेंगे. हर राजनैतिक विरोध हमें और ताकत देता है. गौतम अदाणी ने अपने अुनभवों को साझा करते हुए कहा कि पीछे मुड़कर देखने पर हमें अनगिनत सफलताएं मिली हैं, लेकिन हमारी चुनौतियां और भी बड़ी रही हैं. हालांकि, इन चुनौतियों ने हमें नहीं तोड़ा है. उन्होंने हमें मजबूत बना दिया है और हमें अटूट विश्वास दिया है कि हर हमले के बाद, हम फिर से उठेंगे और पहले से अधिक मजबूत होकर आगे बढ़ते रहेंगे.
ये भी पढ़ें:- अदाणी मुद्दे पर 'इंडी' गठबंधन में पड़ी फूट, TMC ने कांग्रेस को सुनाई खरी-खरी, इन मुद्दों को उठाएगी