अदाणी मामले पर संसद को रोकने के लिए हम कांग्रेस के साथ नहीं: अभिषेक बनर्जी

कांग्रेस संसद सत्र को नहीं चलने दे रही है. अदाणी समेत कई मुद्दों पर कांग्रेस संसद में बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है. लेकिन इन मुद्दों पर कांग्रेस अकेली पड़ती नजर आ रही है. टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी का कहना है कि वे अदाणी मुद्दे पर कांग्रेस के साथ विरोध में खड़े नहीं रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हम पहले बंगाल के लोगों के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे- TMC सांसद अभिषेक बनर्जी
नई दिल्‍ली:

तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने साफ कर दिया है कि अदाणी रिश्‍वत मुद्दे पर संसद को ठप करने के लिए वे कांग्रेस पार्टी का साथ नहीं देंगे. अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'संसद में तृणमूल का रुख बिल्कुल स्पष्ट है. हम पहले बंगाल के लोगों के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे. हम किसी और मुद्दे पर कांग्रेस के साथ नहीं खड़े होने जा रहे हैं. वहीं, संसद में कांग्रेस के एक (अदाणी ) मुद्दे पर अड़े रहने पर तृणमूल सांसद ने कहा, 'यह उनका मुद्दा है. हम संसद में लंबित बकाया जैसे अपने अहम मुद्दों पर अड़े रहेंगे.

ऐसा कोई आरोप लगा ही नहीं- अदाणी ग्रुप

अदाणी समूह ने रिश्‍वत मामले में लग रहे आरोपों को लेकर एक बयान जारी स्‍टॉक एक्‍सचेंज को बताया था कि उन पर अमेरिका में जो आरोप लगाने की बात सामने आ रही है, वैसा कोई आरोप लगा ही नहीं है. साथ ही उस बयान में उन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स का भी खंडन किया गया था, जिनमें अदाणी समूह पर आरोप लगने का जिक्र किया गया था.       

"हर हमला हमें और मजबूत बनाता है"

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने  शनिवार को जयपुर में इंडिया जेम एंड ज्वैलरी अवार्ड्स (आईजीजेए) के 51वे संस्करण को संबोधित करते हुए अमेरिका में उनकी कंपनी पर लगे आरोपों पर पहली बार अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, लेकिन हम इससे निकलेंगे और अच्छा करेंगे. हर राजनैतिक विरोध हमें और ताकत देता है. गौतम अदाणी ने अपने अुनभवों को साझा करते हुए कहा कि पीछे मुड़कर देखने पर हमें अनगिनत सफलताएं मिली हैं, लेकिन हमारी चुनौतियां और भी बड़ी रही हैं. हालांकि, इन चुनौतियों ने हमें नहीं तोड़ा है. उन्होंने हमें मजबूत बना दिया है और हमें अटूट विश्वास दिया है कि हर हमले के बाद, हम फिर से उठेंगे और पहले से अधिक मजबूत होकर आगे बढ़ते रहेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- अदाणी मुद्दे पर 'इंडी' गठबंधन में पड़ी फूट, TMC ने कांग्रेस को सुनाई खरी-खरी, इन मुद्दों को उठाएगी 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India China Relations: Kazan में PM Modi- Xi Jinping की मुलाकात के बाद China ने फिर दिखाई चालाकी