"हम भी देशभक्‍त हैं और भारत माता कहते हैं" : विपक्ष की बैठक के बाद ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ बोलने वाले राजनीतिक दलों को दबाने के लिए ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करती है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को ईडी-सीबीआई के इस्‍तेमाल को लेकर भी घेरा. (फाइल फोटो)
पटना :

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी दल भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे. विपक्षी नेताओं की बैठक के बाद ममता बनर्जी ने कहा, "हम एकजुट हैं, हम एकजुट होकर लड़ेंगे. इतिहास यहां (पटना) से शुरू हुआ, भाजपा चाहती है कि इतिहास बदले और हम चाहते हैं कि इतिहास को बिहार से बचाया जाए. हमारा उद्देश्य फासीवादी सरकार के खिलाफ बोलना है." इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा, "हमें विपक्षी मत कहिए. हम भी देशभक्त हैं. हम भी भारत माता कहते हैं."

ममता बनर्जी ने कहा, "मणिपुर जलता है, तो हमें दुख होता है...भाजपा का अत्याचार, राजभवन को वैकल्पिक सरकार बनाना. जो भी असहमति जताता है, उसे ईडी-सीबीआई का सामना करना पड़ता है."

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ बोलने वाले राजनीतिक दलों को दबाने के लिए ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करती है. 

बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्षी दलों की पटना में 'अच्छी बैठक' हुई और साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया गया है. विपक्षी दलों की बड़ी बैठक बुलाने वाले नीतीश कुमार ने कहा कि जल्द ही विपक्षी दलों की एक और बैठक होगी.

नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी सहित अन्य विपक्षी नेताओं की उपस्थिति में आयोजित सम्मेलन में कहा, "यह अच्छी बैठक थी, जिसमें मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया. जल्द ही एक और बैठक होगी." साथ ही उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के प्रदर्शन की भी जमकर आलोचना की. 

यह बैठक 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा से मुकाबला करने के लिए विपक्षी एकता बनाने के लिए बुलाई गई थी. 

Advertisement

विपक्षी दलों की बैठक के लिए पटना को चुना. यह 1974 में जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति के आह्वान का प्रतिनिधित्व करता है, जिसने इंदिरा गांधी की बहुमत वाली सरकार को गिरा दिया था. 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि विपक्षी दलों की अगली बैठक जुलाई में शिमला में होगी. 

पटना बैठक के बाद खरगे ने कहा, "2024 में बीजेपी से लड़ाई के लिए अपने-अपने राज्यों में काम करते हुए कैसे एक साथ आगे बढ़ना है, इसे लेकर एजेंडा तैयार करने के लिए हम जुलाई में शिमला में फिर से मिलेंगे."

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* "दाढ़ी छोटी कीजिए, जल्दी ब्याह कीजिए, हम बारात में जाएंगे..." : राहुल गांधी को लालू की नसीहत
* "हम सब एकजुट, BJP को हराने के लिए बना रहे हैं कॉमन एजेंडा...", जानें, विपक्ष की बैठक के बाद किसने क्या कहा
* VIDEO: विपक्ष की बैठक के लिए पहुंचे ममता बनर्जी और एमके स्टालिन ने छूए लालू यादव के पैर

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: ईरान में महिलाएं अगर Dress Code का कानून तोड़ें तो क्यों बरसाए जाते हैं कोड़े?
Topics mentioned in this article