"पार्थ मेरे घर को मिनी बैंक की तरह इस्तेमाल करते थे": SSC Scam में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी ने पूछताछ में किए कई खुलासे

वर्ष 2008 से 2014 के बीच बंगाली और उड़िया फिल्म उद्योग में सक्रिय रहीं मुखर्जी ने मॉडलिंग भी की. लेकिन मनोरंजन उद्योग में सीमित सफलता के बावजूद मुखर्जी दक्षिण कोलकाता के जोका इलाके में एक शानदार अपार्टमेंट की मालकिन हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अर्पिता की पार्थ से मुलाक़ात पश्चिम बंगाल की अभिनेत्री ने करवाई थी.
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल के गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की करीबी दोस्त अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से कथित तौर पर बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई है. पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तारी को लेकर वह आजकल चर्चा के केंद्र में हैं. वहीं पूछताछ के दौरान अर्पिता मुखर्जी ने कई सारे चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान सामने आया है कि सारे पैसे पैक करके एक ही कमरे में रखे जाते थे. इस रूम में पार्थ चटर्जी और उनके लोग ही अंदर आते थे. मुखर्जी के अनुसार पार्थ चटर्जी हर हफ्ते या 10 दिन में एक बार आते थे. उन्होंने कहा कि पार्थ मेरे घर को और एक और महिला के घर को मिनी बैंक की तरफ इस्तेमाल करते थे ,वो महिला भी पार्थ की अच्छी दोस्त है. पार्थ कभी ये नहीं बताते थे कि कितना पैसा है.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: दलित लड़की को स्कूल जाने से रोका, छीना बैग, सात लोग गिरफ्तार

अर्पिता की पार्थ से मुलाक़ात पश्चिम बंगाल की अभिनेत्री ने करवाई थी. उसकी 2016 से पार्थ से दोस्ती थी. लेकिन गलत गतिविधियां 2 साल पहले से शुरू हुईं थी. ये पैसा एसएससी एग्जाम के अलावा ट्रांसफर ,कॉलेजों को मान्यता दिलवाने जैसे कामों से आता था. पैसा हमेशा पार्थ के लोग लेकर आते थे पार्थ नहीं. वहीं ईडी को पार्थ के घर से 2012 टीईटी एग्जाम के भी दस्तावेज मिले हैं. अर्पिता ने कई संपत्तियों के बारे में भी बताया है. एक ब्रोकर और एक बड़े कारोबारी का ज़िक्र भी किया गया है. इनके यहां भी ईडी ने छापेमारी की है.

वर्ष 2008 से 2014 के बीच बंगाली और उड़िया फिल्म उद्योग में सक्रिय रहीं मुखर्जी ने मॉडलिंग भी की. लेकिन मनोरंजन उद्योग में सीमित सफलता के बावजूद मुखर्जी दक्षिण कोलकाता के जोका इलाके में एक शानदार अपार्टमेंट की मालकिन हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों ने कहा कि वह नियमित रूप से शहर में हुक्का बार जाती थीं और बैंकॉक और सिंगापुर जैसी जगहों की भी यात्रा करती थीं.

VIDEO: मध्‍यप्रदेश में भैंस चुराकर ले जा रहे चोर की लोगों ने की जमकर धुनाई

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर Army Chief का बड़ा Update, Pakistan-China Border पर हालात की दी जानकारी
Topics mentioned in this article