Monsoon 2025: देश में मानसून..राहत से आफत तक, घुटनों भर पानी से निकल रहे स्कूली बच्चे

देश के पूर्वी हिस्से में भी बारिश ने अपना तगड़ा असर दिखाना शुरू कर दिया है. ओडिशा में बीते कुछ दिनों से बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Heavy Rainfall in Monsoon 2025: देशभर में मानसून ने गर्मी से तो राहत दी है, लेकिन जगह-जगह जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति ने लोगों की आफत को बढ़ा दिया है. देशभर से ऐसी तस्वीरें सामने आ रहीं हैं जिनसे पता चल रहा है कि जलभराव की मार लोगों पर पड़ रही है. नदियों और नालों का पानी सड़क पर आ गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. नौकरी पेशे वाले हों या स्कूली बच्चे सभी बाढ़ जैसे हालातों से जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं.

स्कूली बच्चे खुद कर रहे इंतजाम

स्कूली बच्चों की बात करें तो बाढ़ और जलभराव का असर उनकी शिक्षा पर हो रहा है, खासतौर पर वो बच्चे जो ग्रामीण इलाके से आते हैं, जहां व्यवस्थाओं की कमी रहती है. घुटनों तक भरे पानी में बच्चे अपने सर पर किताबों को रख कर स्कूल ले जा रहे हैं. इसके अलावा ट्यूब पर चारपाई रखकर खुद से पानी वाली जगहों को पार किया जा रहा है.

ओडिशा में उफन रहीं नदियां

देश के पूर्वी हिस्से में भी बारिश ने अपना तगड़ा असर दिखाना शुरू कर दिया है. ओडिशा में बीते कुछ दिनों से बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. ओडिशा में भारी बारिश के बाद कई इलाके पूरी तरह से डूबे हुए नजर आ रहे हैं. सड़क के ऊपर से बह रहे पानी मे कार और बस निकल रहे हैं. भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में सड़क और पुल टूट गए हैं. 

Advertisement

नावों के जरिए ला रहे राशन

एक इलाके का दूसरे इलाके से संपर्क भी टूट गया है. खासतौर पर बालासोर जिले में बाढ़ की स्थिति ने परेशानी बढ़ा दी है. कई जगह नांव के जरिए लोगों को राशन लेने जाना पड़ रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sonakshi Sinha Exclusive: शादी के बाद पति जहीर के साथ रिश्ते पर बोली सोनाक्षी | Bollywood|NDTV India