गंगोत्री में बनी झील से धराली में आ रहा पानी, लोगों से सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील

उत्तरकाशी के धराली तबाही के बावजूद आफत कम नहीं हुई है. धराली में एक झील से पानी आ रहा है और एक बार फिर रास्‍ता बंद हो गया है. दरअसल यह पानी गंगोत्री के पास बनी झील से आ रहा है. साथ ही लगातार हो रही बारिश ने भी आफत को और बढ़ा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • धराली में गंगोत्री के पास बनी झील से पानी आ रहा है, जिससे कई रास्ते बंद और आवागमन बाधित हुआ है.
  • धराली और हर्षिल में एसडीआरएफ ने अलर्ट जारी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है.
  • लगातार बारिश और झील से आने वाले पानी के कारण धराली की अस्थाई सड़कों पर जलभराव और नुकसान हुआ है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

उत्तरकाशी के धराली में तबाही के बावजूद आफत अभी तक कम नहीं हुई है. अब धराली में एक झील से पानी आ रहा है और  बारिश ने भी स्‍थानीय लोगों और बचाव कार्य में जुटे लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है. झील का पानी आने के कारण कई रास्‍ते एक बार फिर बंद हो गए हैं और आवागमन बाधित हुआ है. धराली और हर्षिल में एसडीआरएफ ने अलर्ट जारी किया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है. साथ ही लगातार हो रही बारिश के कारण भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. धराली की तबाही के बाद अब ऐसी स्थितियों ने स्‍थानीय लोगों को एक बार फिर चिंतित कर दिया है. 

दरअसल, धराली में गंगोत्री के पास बनी एक झील से पानी आ रहा है. इस पानी के कारण जगह-जगह जलभराव की हालत है. इसके कारण रकई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. उस पर इस इलाके में बारिश भी थमने का नाम नहीं ले रही है.

Advertisement

पानी आने के कारण कई रास्‍ते बंद

धराली में पानी आने के कारण धराली की अस्‍थाई सड़कों पर पानी ही पानी भर गया है. इसके कारण गंगोत्री से धराली का मार्ग एक बार फिर से अवरुद्ध हो गया है. साथ ही अस्‍थाई रास्‍तों के निर्माण को भी नुकसान पहुंचा है, जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया है. 

Advertisement

धराली और हर्षिल में एसडीआरएफ ने अलर्ट जारी किया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है. गंगोत्री के आसपास भारी बारिश से भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ा है. 

Advertisement

पिछली तबाही के बाद अब ये हालात डरा रहे

धराली में लगातार बारिश हो रही बारिश ने स्‍थानीय लोगों को डरा दिया है. लोग पिछली तबाही से अभी तक उबर नहीं पाए हैं. बावजूद इसके यह बारिश और झील से आ रहे पानी ने उनकी चिंता को और बढ़ा दिया है. 

Advertisement

उत्तरकाशी के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को हुई लगातार बारिश के कारण आपदाग्रस्त धराली और हर्षिल में बचाव अभियान में रुकावटें आई हैं. अधिकारियों ने यहां बताया कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर सेवाएं नहीं शुरू की जा सकीं और मलबे में दबे लोगों की तलाश का काम भी प्रभावित हुआ. 

धराली हादसे के बाद 42 लोग अब भी हैं लापता 

पांच अगस्त को खीरगंगा नदी में आयी भीषण बाढ़ से धराली गांव में जमा हुए मलबे में लापता लोगों के जीवित होने की संभावना कम होती जा रही है क्योंकि आपदा के बाद लगभग एक सप्ताह का समय गुजर चुका है. 

गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि 43 लोगों के लापता होने की सूचना है, जिनमें से धराली गांव के एक युवक आकाश पंवार का शव बरामद किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि शेष बचे लापता 42 लोगों में सेना के नौ कार्मिकों के अलावा धराली गांव के आठ, आसपास के क्षेत्रों के पांच, टिहरी जिले का एक, बिहार के 13 और उत्तर प्रदेश के छह व्यक्ति शामिल हैं. 

Featured Video Of The Day
India-Pakistan News: Asim Munir की धमकी पर भारत ने दिया करारा जवाब | Operation Sindoor