मुंबई शहर में मंडराने लगा जल संकट, जलाशयों में सिर्फ 15.2 फीसदी पानी बचा

मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वालीं सात झीलों में सिर्फ 45 दिन का पानी बचा, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते मानसून के आगमन में हुई देरी

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
मानसून के आगमन में देरी से मुंबई में पानी का संकट पैदा होने की संभावना बढ़ गई है.
मुंबई:

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को सात झीलों से पानी की आपूर्ति की जाती है, लेकिन अब इस शहर पर जल संकट का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल इन झीलों में महज 45 दिनों का ही पानी बचा हुआ है. इस वजह से मुंबई महानगरपालिका का भी टेंशन बढ़ गया है. महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में लोग पानी की किल्लत का सामना कर रहे हैं. अब मुंबई पर भी जल संकट का खतरा मंडरा रहा है.  मुंबई में नासिक, ठाणे, भिवंडी जैसे इलाकों की सात झीलों से पाइपलाइन- टनल के जरिए पानी सप्लाई होता है.

बीएमसी की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक झीलें बारिश के पानी पर निर्भर हैं. मुंबई को पानी देने वाले जलाशयों में 15.2% स्टॉक ही बचा है जो करीब 2.4 लाख मिलियन लीटर के बराबर है. इसमें से एक फीसदी पानी मुंबई में तीन दिनों के इस्तेमाल लायक होता है.  बीते साल 15 जून 2022 को यह आंकड़ा 12.24% था, जबकि इसी तारीख में 2021 में स्टॉक 12.75% था. 

मुंबई में साल भर में 14,47,36.3 मिलियन लीटर पानी की जरूरत  होती है. पिछले साल बारिश अच्छी हुई थी
और मुंबई को पानी देने वाले बांध लबालब भर गए थे. अक्टूबर के आखिर में बांधों में 97 प्रतिशत पानी था. लेकिन इस साल मानसून के आगमन में देरी ने चिंता बढ़ा दी है. बीते साल 11 जून को मानसून ने मुंबई में दस्तक दे दी थी. वहीं इस साल भीषण गर्मी से कई जलाशयों में तेजी से पानी सूखने लगा है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) मुंबई की वैज्ञानिक सुषमा नायर बताती हैं कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते मानसून में खलल पड़ा. अब 18 से 21 जून के बीच मानसून आने के संकेत हैं. 

सुषमा नायर ने कहा,‘'साइक्लॉन पूरी हवा खींच लेता है. मानसून विंड पैटर्न पर निर्भर करता है. 18 से 21 जून के बीच मानसून आने की संभावना है. इस बार मानसून ठीक होगा, लेकिन महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में कम हो सकता है. झीलों के कैचमेंट एरिया में ज्यादा बारिश बीते साल की तरह होगी या नहीं, अभी कही नहीं जा सकता.''

मुंबई को रोजाना 3800 मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति की आवश्यकता होती है. जलाशयों में जमा पानी पर ही मुंबई शहर निर्भर रहता है. हालांकि पानी की कटौती की फिलहाल कोई संभावना नहीं है, लेकिन जलापूर्ति की योजना इस आधार पर बनेगी कि जून और जुलाई में कितनी बारिश होती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article