VIDEO: दिल्ली में जल संकट और गहराया, इस इलाके में लोग पानी के जार चेन में बांधकर रखने को मजबूर

राजधानी के पॉश इलाके वसंत विहार के कुसुमपुर पहाड़ी इलाके में लोगों को अपने-अपने पानी के जार को पानी भरने के बाद चैन से बांधते हुए देखा गया. हालांकि इस इलाके में जल बोर्ड के टैंकर की नियमित सप्लाई है, बावजूद लोगों का कहना है कि वे सभी बोरवेल पर निर्भर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
दिल्ली में जल संकट के बीच वसंत विहार के लोग पानी के जार को चेन से बांधकर रखने को मजबूर हैं.
नई दिल्ली:

दिल्ली में बढ़ते जल संकट (Delhi Water Crisis) के बीच निराश करने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां लोगों को पानी के जार लोहे की जंजीरों से बांधकर रखने को मजबूर होना पड़ा है. समाचार एजेंसी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें लोग टैंकर से पानी भरने के बाद अपने-अपने जार को चैन से बांधते दिख रहे हैं.

यमुना नदी के लगभग सूखने के साथ राष्ट्रीय राजधानी में पानी का संकट आ खड़ा हुआ है. राजधानी वासी इस भीषण गर्मी में पानी आपूर्ति की कमी का सामना कर रहे हैं. इस साल प्रचंड गर्मी और लू तलने की वजह से समस्या और गहरा गई है. इस बीच, शहर के कुछ हिस्सों में जल आपूर्ति बाधित होने की आधिकारिक चेतावनी भी दी गई है.

राजधानी के पॉश इलाके वसंत विहार के कुसुमपुर पहाड़ी इलाके में लोगों को अपने-अपने पानी के जार को पानी भरने के बाद चैन से बांधते हुए देखा गया. हालांकि इस इलाके में जल बोर्ड के टैंकर की नियमित सप्लाई है, बावजूद लोगों का कहना है कि वे सभी बोरवेल पर निर्भर हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई से एक स्थानीय भानमती ने कहा, "अगर हमारी बारी आने तक टैंकरों में पानी खत्म हो जाता है, तो झगड़ा छिड़ जाता है."

जल संकट को लेकर दिल्ली-हरियाणा में जुबानी जंग, सीएम खट्टर ने कहा, झूठ न बोलें-पूरा पानी दे रहे

इस बीच, वजीराबाद तालाब का स्तर इस साल अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया है. पीटीआई को एक अधिकारी ने बताया, "यमुना नदी लगभग सूख चुकी है."

Advertisement

दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने कल जानकारी दी कि उत्तर, उत्तर-पश्चिम, पश्चिम और दक्षिणी दिल्ली और दिल्ली छावनी के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी. इन इलाकों में स्थिति में सुधार होने तक कम दबाव में पानी उपलब्ध रहेगा.

दिल्‍ली: 'आप' और हरियाणा सरकार के आरोप-प्रत्‍यारोप के बीच बूंद-बूंद पानी को तरसी दिल्‍ली, कई जगह15 दिन से सप्‍लाई नहीं

Advertisement

जल बोर्ड ने एक आधिकारिक बयान में कहा है, "वजीराबाद में तालाब के स्तर में कमी और सीएलसी (कैरियर लाइनेड कैनाल) से वजीराबाद की ओर अधिकतम संभव डायवर्जन, डीएसबी (दिल्ली सब ब्रांच) और सीएलसी में प्रवाह में उतार-चढ़ाव और इंटेक हैदरपुर में सीएलसी डीएसबी में अत्यधिक फ्लोटिंग सामग्री के कारण हैदरपुर फेज-1, फेज-2, बवाना में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से साफ पानी का उत्पादन प्रभावित हुआ है."

Advertisement

बयान में कहा गया है, "दिल्ली जल बोर्ड पानी की आपूर्ति को युक्तिसंगत बनाने का प्रयास कर रहा है,
हालांकि स्थिति में सुधार होने तक कम दबाव पर पानी उपलब्ध रहेगा. उत्तरी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दिल्ली कैन्ट और डियर पार्क का कमांड एरिया  सहित दक्षिणी दिल्ली का हिस्सा प्रभावित रहेगा."

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Russia के Missile Attack पर भड़के Zelenskyy, पूरी दुनिया से कह दी ये बड़ी बात