जावेद अख़्तर और गुलज़ार - ये दो नाम हैं, जिन्हें सुनकर ही कविताप्रेमियों का दिल खिल उठता है, और अगर इन्हें आपस में बात करते देखने का मौका मिले, तो कहना ही क्या... ऐसा ही एक पल चाहने वालों के लिए उस वक्त आया, जब जावेद अख़्तर की आत्मकथा के विमोचन के अवसर पर दोनों दिग्गज मिले और बातें कीं. इन्हीं बेहद खूबसूरत पलों को कैद किए एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें मुल्क के दो बेहतरीन शायर और फिल्म पटकथा लेखक दिलचस्प गुफ़्तगू में जुटे हैं...
'शब्दों के जादूगर' कहे जाने वाले दोनों दिग्गजों के बीच सार्वजनिक मंच पर हुई बातचीत का एक छोटा-सा वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है, जिसमें गुलज़ार साहब मज़ाक करते हुए फिल्म '1942 - अ लव स्टोरी' के गीत 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा...' का ज़िक्र करते हैं, जो जावेद अख़्तर का लिखा हुआ है. गुलज़ार कहते हैं, "गीत के हर अंतरे में ऐसा लगता है, जैसे आप किसी और ही लड़की का ज़िक्र कर रहे हैं..." बस, इस पर बगल में बैठे जावेद अख़्तर और वहां मौजूद ऑडियन्स बरबस ही ठहाके लगाने लगते हैं.
इसके बाद गुलज़ार साहब ने ही एक बेहद खूबसूरत किस्सा अपने ही अंदाज़ में कविता के तौर पर सुनाया... वह एक महिला प्रशंसक का ज़िक्र करते हैं, जो किसी कार्यक्रम में उन्हें देखकर बहुत खुश हुई, और इतना बौखला गई कि डरने लगी कि अपना नाम ही न भूल जाए... इसके बाद गुलज़ार बताते हैं, उसने बगलगीर होकर मोबाइल फोन पर एक सेल्फ़ी भी ली, और फिर जाते-जाते नाम लेकर शुक्रिया कहकर गई... लेकिन, वह नाम गुलज़ार का न था...
और फिर जावेद अख़्तर की ओर इशारा करते हुए गुलज़ार कहते हैं, "मुझे हमेशा डर था, वह 'कमबख़्त' मुझसे अच्छा लिखता है..." इस पर भी ऑडियन्स के साथ-साथ जावेद अख़्तर भी अपने कहकहे नहीं रोक पाए, और जावेद अख़्तर ने तो अपना माथा भी पीटकर दिखाया...
इस वायरल वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है, और शेयर किया जा रहा है... एक्टर सैयमी खेर ने भी इस वीडियो को शेयर किया है, और सिर्फ 'उफ़्फ़' लिखकर छोड़ दिया है, लेकिन इसी कार्यक्रम से जुड़ी एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा है, "क्या शाम थी... जब आप इन दो दिग्गजों के बारे में कुछ कहना चाहते हैं, शब्द हमेशा कम पड़ जाते हैं..."
यह वीडियो जावेद अख़्तर की आत्मकथा 'जादूनामा' के विमोचन के अवसर पर शूट किया गया था...