पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) गुरुवार को दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से नाराज होकर वापस लौट गए. दरअसल, कार्यक्रम में उनको जिस जगह बैठाया जा रहा था, उससे वो संतुष्ट नहीं थे. ऐसे में वो शपथ ग्रहण से पहले ही वापस चले गए.
वापस लौटते हुए सांसद ने कही ये बात
बिना कार्यक्रम पूरा हुए वापस लौटने के संबंध में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने पत्रकारों से कहा कि संसद सदस्यों तक के लिए इन्होंने सीट नहीं रखी हुई है. यह कहते हुए वो नाराज होकर समारोह से चलते बने.
सोफा लगाने की कवायद शुरू
हालांकि, जाने से पहले हर्षवर्धन ने दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को कहा कि वो बदइंतज़ामी की शिकायत उपराज्यपाल से करेंगे. उन्होंने कहा - ' मैं विनय सक्सेना को इस बारे में लिखूंगा.' इधर, उनके कार्यक्रम से इस कदर नाराज होकर जाने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. खबर है कि अब उपराज्यपाल के शपथ ग्रहण स्थल पर सोफे लगाए जा रहे हैं. मेहमानों के नाराज होने के बाद ये कवायद की गई है.
मुख्य न्यायाधीश उपराज्यपाल को दिलाई शपथ
बता दें कि राजनिवास में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के 22वें एलजी के रूप में विनय सक्सेना शपथ ले ली है. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली कैबिनेट के सदस्य, विधानसभा अध्यक्ष, दिल्ली के सभी सांसद और अन्य विशिष्ट लोग मौजूद रहे. दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश उपराज्यपाल को शपथ दिलाई.
यह भी पढ़ें -
केरल : नफरत भरे भाषण के मामले में पी सी जार्ज की जमानत रद्द, पुलिस ने किया गिरफ्तार