कहां से मुसलमान विरोधी है...; वक्फ संशोधन बिल का विरोध करने पर ललन सिंह का विपक्ष को जवाब

जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक मुस्लिम विरोधी नहीं बल्कि ये वक्फ में पारदर्शिता लाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वक्फ संशोधन बिल पर सदन में जोरदार बहस
नई दिल्ली:

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लोकसभा में पेश कर दिया गया है. लोकसभा में जैसे ही बिल पेश किया गया वैसे ही विपक्षी सदस्यों ने वक्फ संशोधन विधेयक पेश किए जाने का विरोध करना शुरू कर दिया, विपक्ष ने बिल को संविधान और संघवाद के खिलाफ बताया. जिस पर JDU नेता ललन सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि यह बिल मुसलमान विरोधी बताया जा रहा है. यह बिल्कुल गलत बात है. यहां अयोध्या मंदिर का उदाहरण दिया जा रहा है. मंदिर और संस्था में अगर आपको फर्क समझ नहीं आ रहा है, तो आप कौन सा तर्क खोज रहे हैं. यह मंदिर नहीं है. आपकी मस्जिद से छेड़छाड़ का प्रयास नहीं किया जा रहा है. यह कानून से बनी संस्था को पारदर्शी बनाने के लिए है. कोई भी संस्था निरंकुश होगी तो सरकार को कानून बनाने का पूरा अधिकार है. इसकी तुलना मंदिर से करना गलत है.

बिल पेश करते ही सदन में हंगामा

लोकसभा में इस बिल को अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने पेश किया. जैसे ही इस बिल को सदन मे पेश किया गया वैसे ही विपक्षी दलों ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया. आपको बता दें कि वक्फ बोर्ड अधिनियम संशोधन बिल 2024 के जरिए 44वां करने जा रही है. केंद्र सरकार ने इस बिल को लोकसभा में पेश किए जाने से पहले कहा था कि इस बिल को पेश करना मकसद वक्फ की संपत्तियों का सुचारू रूप संचालित करना और उसकी देखरेख करना है. सदन में इस बिले के पेश होते ही विपक्ष ने इसका विरोध शुरू कर दिया. समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह ने कहा कि ये बिल मुसलमानों के साथ अन्याय करने जैसा है और हम बहुत बड़ी गलती करने जा रहे हैं, इस बिल का खामियाजा हमें सदियों तक भुगतना पड़ेगा. यह किसी धर्म में हस्तक्षेप करने जैसा है. कुरान या इस्लाम में क्या लिखा है, ये आप तय नहीं करेंगे.

Advertisement

केसी वेणुगोपाल ने वक्फ संशोधन बिल पर कही ये बात

केरल के अलपुझा से कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने वक्फ बिल का विरोध करते हुए कहा कि यह बिल तो संविधान के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि बिल में प्रावधान है गैर मुस्लिम गवर्निंग काउंसिल के सदस्य होंगे. मैं सवाल पूछना चाहता हूं कि सुप्रीम कोर्ट ने भी अयोध्या पर कमिटी का गठन किया था. क्या कोई भी ये सोच सकता है कि कोई गैर-हिंदू इस बोर्ड में हो सकता है. इस बिल का यह प्रावधान है कि गैर-मुस्लिम काउंसिल का सदस्य होगा, ये तो पूरी तरह से आस्था और धर्म की स्वतंत्रता पर हमला है. यह बिल संविधान पर हमला है. आज आप मुस्लिमों के खिलाफ जा रहे है, कल ईसाइयों और जैन के खिलाफ भी जाएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें : वक्फ बिल पर संसद में संग्राम: कांग्रेस बोली- मुस्लिम विरोधी, जेडीयू ने कहा- मंदिर-संस्था का फर्क समझो

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistani Army से Training कैसे Bangladesh को पड़ेगी भारी? भारत की कैसी है तैयारी? | Khabron Ki Khabar