मोदी सरकार ने वक्फ बिल से सीधा-सीधा ये मैसेज... जानें कंगना रनौत ने क्या कहा

कंगना रनौत ने कहा कि इसका सार यही है कि कोई भी व्यक्ति, कोई भी संगठन या कहें कि कोई धार्मिक संगठन भी कानून और संविधान से बड़ा नहीं है. यह हमारा सौभाग्य है कि भ्रष्टाचार जो हमारे देश को दीमक की तरह खा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वक्फ बिल को लेकर कंगना रनौत ने कही ये बात

Kangana Ranaut on Waqf Bill: अभिनेत्री से सांसद बनी कंगना रनौत ने आज संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा कि वक्फ संशोधन विधेकक के जरिए भ्रष्टाचार को खत्म किया जा रहा, जो हमारे देश को दीमक की तरह खा रहा है. पीएम मोदी की वजह से ही हमें सौभाग्यशाली दिन देखने को मिला है.इस बिल के जरिए सीधा संदेश यही दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति, संस्था या धार्मिक संगठन कानून से ऊपर नहीं हैं.  हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद रनौत ने प्रस्तावित कानून की सराहना की और कहा कि कोई भी व्यक्ति या संगठन कानून या संविधान से बड़ा नहीं है, जिसका उद्देश्य भारत में वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और प्रशासन में सुधार करना है. 

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इसका सार यही है कि कोई भी व्यक्ति, कोई भी संगठन या कहें कि कोई धार्मिक संगठन भी कानून और संविधान से बड़ा नहीं है. यह हमारा सौभाग्य है कि भ्रष्टाचार जो हमारे देश को दीमक की तरह खा रहा था.

वक्फ संशोधन विधेयक गुरुवार को लोकसभा में 12 घंटे की बहस के बाद पारित हो गया, जिसमें सरकार और विपक्ष आमने-सामने थे. सुबह करीब 2 बजे विधेयक 288-232 मतों से पारित हो गया.

Advertisement

यह विधेयक आज राज्यसभा में लाया गया, जहां कांग्रेस ने तर्क दिया कि पिछले वर्ष आम चुनाव में अपने दम पर बहुमत हासिल करने में विफल रहने के बाद भाजपा इस विधेयक को लाकर समाज का ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

सरकार ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह विधेयक संपत्ति और उसके प्रबंधन के बारे में है. धर्म के बारे में नहीं. वक्फ में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं थीं, जिसके कारण वक्फ संपत्ति का लाभ महिलाओं और बच्चों को नहीं मिल पाता था, जबकि संशोधित कानून से यह लाभ मिल सकेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मुद्रा योजना के लाभार्थियों ने सुनाई Success Story | Pradhan Mantri MUDRA Yojana
Topics mentioned in this article