Waqf Bill: 'मैं गांधी की तरह वक्फ बिल को फाड़ता हूं', असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- यह जंग का ऐलान

Asaduddin Owaisi on Waqf Bill: वक्फ बिल पर करीब 11 घंटे से जारी बहस अब अपनी समाप्ति की ओर है. बहस के अंतिम घंटे में हैदराबाद सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने इस बिल का पूरजोर विरोध किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी.

Asaduddin Owaisi on Waqf Bill: लोकसभा में वक्फ बिल संशोधन पर 11 घंटे से अधिक समय तक बहस चली. बहस के अंतिम घंटे में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी बात रखी. ओवैसी ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये बिल मुस्लिमों के साथ अन्याय है. एक जंग का ऐलान है, हमारे मदरसों और मस्जिदों को निशाना बनाया जा रहा है. ये सरकार झूठ बोल रही है कि इससे गरीब मुसलमानों को भला होगा. मैं बिल का विरोध करता हूं. ये संविधान के 25 का उल्लंघन है. 

सरकार हमें गलत जानकारी दे रही हैः ओवैसी

ओवैसी ने आगे कहा कि बीजेपी बोल रही है कि इस बिल से कुछ नहीं होगा, लेकिन  इस बिल से मुसलमानों के अधिकारों को छीना जा रहा है. इससे तो प्राचीन मंदिरों की हिफाजत होगी, मंदिरों की नहीं.  सरकार हमें गलत जानकारी दे रही है. 

ये बिल अनुच्छेद 25 और 26 का उल्लंघन: असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि ये बिल अनुच्छेद 25 और 26 का उल्लंघन है. बीजेपी बिल पर झूठ फैला रही है.  ये बिल अनुच्छेद 14 का भी उल्लंघन है. वक्फ बोर्ड पूरी तरह से धार्मिक संस्था है.  मुसलमानों से अधिकारियों को छीना जा रहा है. इस बिल में एसटी के नाम पर गुमराह कर रहे हैं.

Advertisement

Advertisement

वक्फ बिल असंवैधानिक है: असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वक्फ बिल के जरिए मुसलमानों को दूसरे दर्जे का शहरी बनाने का मकसद है. ये बिल असंवैधानिक है. बीजेपी मंदिर और मस्जिद के नाम पर झगड़ा करवाना चाहती है. मैं इसमें 10 संशोधन दिए हैं.

Advertisement

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- मैं गांधी की तरह इस कानून को नहीं फाड़ता हूं

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि गांधी जी के सामने जब एक ऐसा कानून लाया गया जो उनको कबूल नहीं था तो उन्होंने कहा मैं उसे कानून को मानता नहीं हूं, उसको फाड़ता हूं. मैं भी गांधी जी की तरह इस कानून को फाड़ता हूं, इसके बाद दो पन्नों के बीच जिसमें स्टेपर लगा हुआ था वह अलग-अलग कर दिए . ( Symbolic तौर पर फाड़ने का इशारा किया )

Advertisement

ओवैसी ने बिल फाड़कर असंवैधानिक काम किया : जगदंबिका पाल

वक्फ बिल पर ओवैसी के बयान और उसके पर्चे को फाड़ने के मामले में बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि असंवैधानिक काम ओवैसी ने किया है. उन्होंने बिल फाड़कर असंवैधानिक काम किया है. 

यह भी पढे़ं - किसी ने सुनाई कविता, किसी ने शायरी, पढ़ें वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान के 'वाह-वाह' मूवमेंट

Featured Video Of The Day
Trump's Reciprocal Tariffs: क्या वर्ल्ड आर्डर बदलना चाहते हैं Donald Trump ? | NDTV Duniya