बिल लाने से पहले 1 करोड़ लोगों से लिया गया सुझाव ... राज्यसभा में वक्फ संसोधन बिल के पेश होने पर बोले किरेन रिजिजू

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि इस बिल को लेकर 1 करोड़ से अधिक सुझाव हासिल हुए हैं. जितनी गहन चर्चा इस बिल को लेकर हो रही है, आज से पहले किसी बिल को लेकर इतनी चर्चा नहीं हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

लोकसभा से पास होने के बाद गुरुवार दोपहर वक्फ संसोधन बिल को राज्यसभा में भी पेश कर दिया गया. इस बिल के पेश होने के बाद केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हमने सभी पक्षों से बात करने के बाद ही इस बिल को तैयार किया है. सदन में पेश किए जाने से पहले JPC में बिल पर व्यापक चर्चा की गई है. वक्फ संपत्ति पर विवाद के चलते ही हमारी सरकार इस बिल को लेकर आई है. JPC ने कई शहरों में जाकर इस बिल को लेकर लोगों से उनकी राय ली है. वक्सफ संपत्ति से सालाना 12 हजार करोड़ रुपये की आय होती है. देशभर में 8 लाख से ज्यादा वक्फ संपत्ति है. 

रिजिजू ने आगे कहा कि इस बिल को लेकर 1 करोड़ से अधिक सुझाव हासिल हुए हैं. जितनी गहन चर्चा इस बिल को लेकर हो रही है, आज से पहले किसी बिल को लेकर इतनी चर्चा नहीं हुई है. कांग्रेस आज तक जो नहीं कर पाई उसे मोदी सरकार ने कर के दिखाया है. वक्फ प्रॉपर्टी पर लगाता विवाद के चलते ये बिल जरूरी है. इस बिल को लाने से पहले 284 संगठनों के लोगों से बात की गई है. 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: America ने क्यों हाथ खड़े किए? | Donald Trump | Vladimir Putin | NDTV Duniya