ऐसी भी क्या जल्दी? 'समय बचाना था...' : जिस कार से टकराया था गुरुग्राम का बाइकर उसके ड्राइवर ने बताया

एसीपी ने कहा कि आरोपी ने बताया कि उसने समय बचाने के लिए गलत दिशा में गाड़ी चलाई. हम कारण की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गलत दिशा में गाड़ी चलाने को कहीं से उचित नहीं ठहराया जा सकता.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

गुरुग्राम में बाइकर की मौत की घटना में शामिल रॉन्ग साइड से गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि वो समय बचाने के लिए उल्टी तरफ से गाड़ी चला रहा था. गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 में गोल्फ कोर्स रोड की दूसरी तरफ उल्टी दिशा से आ रही कार से तेज टक्कर होने की वजह से 22 साल के बाइकर मौत हो गई. पूरी घटना उसके दोस्त के हेलमेट पर लगे कैमरे में कैद हो गई.

द्वारका का रहने वाला अक्षत गर्ग एक निजी कंपनी में काम करता था. वो पिछले रविवार को अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था, तभी दुर्घटना हो गई. टक्कर के बाद वो बाइक से उछलकर कार के पीछे जा गिरा. अस्पताल ले जाने के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका. चौंकाने वाली बात ये रही कि आरोपी को तुरंत जमानत दे दी गई.

अक्षत की मां ने एनडीटीवी से कहा, "मेरा बेटा चला गया, लेकिन वह (आरोपी) उस रात चैन से सोया." उन्होंने सवाल किया, "उसे जमानत पर क्यों रिहा किया गया? मैं अपने बेटे के लिए न्याय चाहती हूं. एक शख्स ने मेरे बेटे को मार डाला."

वहीं डीएलएफ गुरुग्राम एसीपी विकास कौशिक ने एएनआई को बताया, "गुरुग्राम पुलिस पीड़ित परिवार के साथ है. कानून के तहत जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी, हम करेंगे."

Advertisement

वरिष्ठ पुलिसकर्मी ने कहा कि आरोपी ने बताया कि उसने समय बचाने के लिए गलत दिशा में गाड़ी चलाई. हम कारण की जांच कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि गलत दिशा में गाड़ी चलाने को कहीं से उचित नहीं ठहराया जा सकता.

Advertisement
आरोपियों को कथित तौर पर 'स्पेशल ट्रीटमेंट' दिए जाने को लेकर पुलिस की आलोचना की जा रही है. एसीपी ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा, "किसी भी समय किसी को विशेष रियायत देने का कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि ऐसे मामलों में हम एसओपी के माध्यम से जांच करते हैं, किसी को भी कोई छूट नहीं दी गई है."

उन्होंने कहा, "अगर परिवार को कोई संदेह है, तो हम उनसे मिलने का अनुरोध करते हैं. हम उन्हें सब कुछ बताएंगे, फाइलें दिखाएंगे और उन्हें प्रक्रियाओं के बारे में समझाएंगे, ताकि वो संतुष्ट हो सकें कि एक निष्पक्ष जांच की जा रही है."
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump से क्यों परेशान है Europe? | Emmanuel Macron | Volodymyr Zelensky | Vladimir Putin