आज बेइंतहा दर्द में अहमदाबाद विमान हादसे में बचे विश्वास, भाई को दिया कंधा, बिलख-बिलख कर रो पड़े 

अहमदाबाद विमान हादसे में 270 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का भी निधन हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विश्वास रमेश ने अपने भाई को दिया कंधा
अहमदाबाद:

अहमदाबाद विमान हादसे में जिंदा बचे विश्वास रमेश ने इस हादसे में जान गंवाने वाले अपने भाई को अंतिम विदाई दी. इस मौके पर वह बिलख-बिलख कर रोते दिखे. आपको बता दें कि 12 जून को हुए अहमदाबाद विमान में विश्वास रमेश अपने भाई के साथ मौजूद थे. इस हादसे में विश्वास रमेश को भी गंभीर चोटें आई हैं. लेकिन इस हादसे में उनके भाई की जान नहीं बच पाई. आज जब उनके भाई के शव की अंतिम यात्रा निकली तो वो इस मौके पर अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए. 

इस हादसे के बाद विश्वास रमेश ने अपने बयान में कहा था कि उन्हें अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि कैसे वह चमत्कारिक रूप से उस हादसे में बच गए हैं जिसमें 265 लोगों की जान चली गई है.  ब्रिटिश नागरिक रमेश ने कहा कि उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि अहमदाबाद से गैटविक के लिए नौ घंटे की यात्रा पूरी करने के लिए विमान उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद ही रुक गया तथा हरी और सफेद बत्तियां जल उठीं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती रमेश से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा था. डीडी न्यूज को दिए साक्षात्कार में लीसेस्टर निवासी रमेश ने कहा था कि यह सब मेरी आंखों के सामने हुआ. मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैं कैसे बच गया. एक पल के लिए मुझे लगा कि मैं मरने वाला हूं, लेकिन जब मेरी आंखें खुलीं तो मैं जीवित था. मैंने सीट से अपनी बेल्ट खोली और बाहर निकल आया.

रमेश ने कहा था कि मेरी आंखों के सामने एयरहोस्टेस और अंकल-आंटियों की मौत हो गई. एक मिनट के भीतर ऐसा लगा कि विमान रुक गया है. हरी और सफेद बत्तियां जल रही थीं. ऐसा लग रहा था कि वे विमान को और अधिक गति देने के लिए ‘दौड़' लगा रही हैं और विमान एक इमारत से टकरा गया.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: NDA Seat Sharing के बाद Nitish Kumar बदलेंगे पाला?
Topics mentioned in this article