छत्तीसगढ़ के नए CM विष्णुदेव साय 13 दिसंबर को लेंगे शपथ, PM मोदी होंगे शामिल

विष्णुदेव साय चार बार के सांसद रहे हैं. वह 2020 से 2022 तक बीजेपी की छत्तीसगढ़ यूनिट के अध्यक्ष रहे. साय अपनी संगठनात्मक क्षमता के लिए जाने जाते हैं. अपनी गैर-विवादास्पद छवि के कारण राज्य में वो एक लोकप्रिय बीजेपी नेता हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
RSS की फेवरेट लिस्ट में शामिल हैं विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के करीबी
साफ-पाक छवि के कारण राज्य में खासे लोकप्रिय
नई दिल्ली/रायपुर:

छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) बुधवार (13 दिसंबर) को नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. रायपुर में शपथ ग्रहण समारोह बुधवार दोपहर 2 बजे आयोजित होगा. बीजेपी ने सोमवार को इसका ऐलान किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी समारोह में मौजूद रहेंगे. 

विष्णुदेव साय बीजेपी के वैचारिक संरक्षक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की फेवरेट लिस्ट में शुमार किए जाते हैं. वह छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के करीबी हैं. 

पिछले महीने चुनावों से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने कुनकुरी में एक रैली को संबोधित करते हुए संकेत दिया था कि साय को एक बड़ी भूमिका के लिए चुना जा सकता है. शाह ने कहा था कि अगर पार्टी राज्य में सत्ता में आती है, तो विष्णुदेव साय को 'बड़ा रोल' दिया जाएगा.

विष्णुदेव साय चार बार के सांसद रहे हैं. वह 2020 से 2022 तक बीजेपी की छत्तीसगढ़ यूनिट के अध्यक्ष रहे. साय अपनी संगठनात्मक क्षमता के लिए जाने जाते हैं. अपनी गैर-विवादास्पद छवि के कारण राज्य में वो एक लोकप्रिय बीजेपी नेता हैं.

बीजेपी का दावा है कि विष्णुदेव साय राज्य के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री हैं. पार्टी ने हमेशा पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के आदिवासी होने का खंडन किया है. उनकी अनुसूचित जनजाति की स्थिति को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चुनौती दी गई. कोर्ट ने इस मुद्दे की जांच के लिए एक कमिटी बनाने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें:-

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को जानिए...RSS से रहा है पुराना नाता

नरेंद्र सिंह तोमर बने MP विधानसभा स्पीकर, केंद्र से राज्य में आकर लहराया जीत का झंडा

मोहन यादव को CM बनाए जाने पर कांग्रेस ने कसा तंज, पटवारी ने दिया ताना...तो अधीर ने शिवराज का किया गुणगान

BJP ने चौथी बार MP में OBC चेहरे को दी कमान, मोहन यादव से शिवराज युग का हुआ अंत

Featured Video Of The Day
India Pakistan BREAKING: LoC पर पाकिस्तानी चौकी उड़ाई, Indian Army ने दिखाया VIDEO | Drone Attack