नंगे पांव धूप में चलने वाले क्रिकेट प्रेमियों के लिए पेड़ की छांव होती थी 'विराट कोहली एडिट्स'

विज्ञापन
Hritik Joshi
  • देश,
  • Updated:
    मई 12, 2025 18:56 pm IST

Virat Kohli Test Retirement: ज्येष्ठ का महीना ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार मई में ही आता है. लेकिन अभी उसे आने में टाइम था. उसके आने से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के दो 'ज्येष्ठ' ने इस खेल के सबसे बड़े फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. कुछ दिन पहले रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले से आहत फैंस को एक विराट का ही तो सहारा था...

विराट के ऑनफील्ड एग्रेशन पर काफी कुछ लिखा जा चुका है और काफी कुछ लिखा जाना बाकी है, लेकिन उनके इस अंदाज के चलते ही तो सोशल मीडिया पर एक रील से दूसरी रील पर भटकने वाले हम और आप अपना ठिकाना पाते हैं. 'अंदर दा कुत्ता आज काढिये हा' गाने के साथ परोसी गई विराट की 30 सेकेंड वाली रील अक्सर मुझे कई-कई मिनट लंबी लगी है. अव्वल तो ये सिलसिला जारी था और अब विराट के इस फैसले के तुरंत बाद मौसम विभाग ने रील्स की झमाझम बारिश और कुछ इलाकों में बाढ़ की आशंका भी जताई है. इसीलिए आगामी हफ्ते थोड़ा ज्यादा सावधान रहिएगा.

विराट को याद करने वाली असंख्य पोस्ट्स से घिरे आप इस ब्लॉग को इग्नोर मत कर दीजिएगा, क्योंकि ये ब्लॉग नीचे कहीं पर भी आंकड़ों की बात नहीं करेगा, लेकिन आप भी जानते हैं लगभग सवा सौ मैचों में 9,230 रन बनाने वाले बल्लेबाज के आंकड़े छिपाना न सिर्फ विराट के लिए नाइंसाफी होगी, बल्कि इस ब्लॉग के लिए भी. हाल ही में भारत का न्यूजीलैंड के साथ सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज न होती तो इस खिलाड़ी का एवरेज 50 के लगभग था.

Advertisement

साल 2014 में इंग्लैंड को विराट की कमजोरी वाली सीक्रेट फाइल हाथ लग गई थी. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट को सामने देख इंग्लिश गेंदबाजों की लार टपकने लगती थीं. उस टूर में विराट 1, 8, 25, 0, 39, 28, 0, 7, 6, 20 बना पाए. नतीजतन सोशल मीडिया पर तैयार बैठे लोगों ने इस मॉडर्न डे ग्रेट को खूब कोसा. लोगों ने उनकी इस परफॉर्मेंस का ठीकरा अनुष्का शर्मा पर फोड़ दिया. निम्न मानसिकता वालों में कानाफूसी होने लगी कि अनुष्का शर्मा के कारण विराट अपने गेम पर फोकस नहीं कर पा रहा है. सोचिए अब शादीशुदा इस जोड़े पर उन दिनों क्या-क्या नहीं बीता होगा. फिर आया साल 2018. जगह वही अंग्रेजों का मैदान, विराट अनुष्का की शादी हो चुकी थी.

Advertisement

चार साल बाद विराट फिर इंग्लैंड टूर पर थे. पहले ही टेस्ट में भारत 287 का पीछा करते हुए 100 रन पर 5 विकेट खो चुका था. विराट पिच पर आए. तब गेंद लहरा रही थी. दूसरे छोर पर खिलाड़ी एक-एक कर पवेलियन लौट रहे थे. उस दिन स्टैंड्स में अनुष्का शर्मा भी थी. साथ में मैच देखने कोई और भी पहुंचा था. वो था- युनीवर्स, जिसे उस दिन विराट की सेलिब्रेशन ऑफ द सेंचुरी देखनी थी. 97 रन पर खड़े विराट ने बेन स्टोक्स की गेंद को बाउंड्री की तरफ धकेला और गेंद सबसे बचती हुई कुशन फेंस आराम से पहुंच गई.

Advertisement

अपने पिछले इंग्लैंड टूर में संघर्ष कर रहे विराट सबके सामने थे. उन्होंने सेलिब्रेशन इतनी तेज दहाड़ मारी कि लोग उस चीख को 'अर्थ शैटरिंग रोर' कहते हैं. उसके बाद विराट ने अपने गले से बंधी शादी की रिंग बाहर निकाली और उसे सबके सामने चूमा. ये संदेश था उन सोशल मीडिया पर बैठे नीची मानसिकता वालों का. उसने लोगों को जवाब देने का जो समय, जगह और तरीका चुना वो इतिहास और यूट्यूब में दर्ज हो गया. 

Advertisement

ऐजबैस्टन के 149 रन की पारी हो या पर्थ में 'माई बैट विल डू द टॉकिंग' वाला सेलिब्रेशन, इस मामले में विराट से बेहतर कोई न था. शायद विराट ही वह वजह है कि आप इस ब्लॉग में यहां तक पहुंचे.

Topics mentioned in this article