VIRAL VIDEO: "खुलेआम घूम रहे हैं 26/11 के हमलावर..." : जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में बैठकर पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी

जावेद अख्तर के वायरल हुए वीडियो में उन्हें दोनों मुल्कों के बीच तनाव को कम करने के बारे में बातचीत करते देखा-सुना जा सकता है, और वह मौजूद लोगों को बता रहे हैं कि "हिन्दुस्तानियों के दिलों में नाराज़गी है..."

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
जावेद अख़्तर ने पाकिस्तान में बैठकर पाकिस्तान पर ही मुंबई में हुए 26/11 हमले के ज़िम्मेदारों को खुलेआम घूमने देने का आरोप लगाया...
नई दिल्ली:

जाने-माने शायर और फिल्म पटकथा लेखक जावेद अख़्तर ने पाकिस्तान में बैठकर पाकिस्तान पर ही मुंबई में हुए 26/11 हमले के ज़िम्मेदारों को खुलेआम घूमने देने का आरोप लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जावेद अख़्तर हाल ही में फ़ैज़ फेस्टिवल में शिरकत के लिए पाकिस्तान गए थे, जिसे अल्हामरा आर्ट्स काउंसिल ने लाहौर में आयोजित किया था, और जिसका समापन रविवार को ही हुआ.

वायरल हुए वीडियो में प्रसिद्ध गीतकार को दोनों मुल्कों के बीच तनाव को कम करने के बारे में बातचीत करते देखा-सुना जा सकता है, और वह मौजूद लोगों को बता रहे हैं कि "हिन्दुस्तानियों के दिलों में नाराज़गी है..."

जावेद अख़्तर ने कहा, "हमें एक दूसरे पर इल्ज़ाम नहीं लगाना चाहिए... इससे कुछ हासिल नहीं होगा... फ़िज़ां गर्म है (माहौल तनावपूर्ण है), उसे ठीक करना चाहिए... हम मुंबई के लोग हैं, और हमने अपने शहर पर हमला होते देखा है... हमलावर नॉर्वे या मिस्र से नहीं आए थे... और वही लोग आपके मुल्क में अभी भी घूम रहे हैं... सो, अगर यह शिकायत हिन्दुस्तानी के दिल में हो, तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए..."

उन्होंने यह भी कहा कि हिन्दुस्तनी कलाकारों को पाकिस्तान में उस तरह सम्मान नहीं दिया गया, जैसा सम्मान भारत में पाकिस्तानी दिग्गजों को दिया जाता रहा है.

तालियों की गड़गड़ाहट के बीच जावेद अख़्तर कहते हैं, "जब फ़ैज़ साहब आए थे, उनका स्वागत बड़ी हस्ती की तरह किया गया था... सभी जगह उसका प्रसारण भी किया गया था... हमने नुसरत फ़तेह अली ख़ान और मेहंदी हसन के बड़े-बड़े फंक्शन करवाए... लेकिन आपने (पाकिस्तान ने) कभी लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं करवाया..."

Advertisement

जावेद अख़्तर की इन टिप्पणियों को जमकर शेयर किया जा रहा है, और यूज़र उनकी तारीफ़ भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ यूज़रों ने इसे पाकिस्तान पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' करार दिया है.

Advertisement

जावेद अख़्तर की पाकिस्तान में की गई इन टिप्पणियों के लिए उनकी तारीफ़ करने वालों में अभिनेत्री कंगना रनौट भी शामिल हैं.

Advertisement

कंगना ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "जब मैं जावेद साहब की शायरी सुनती हूं, तो लगता था, यह कैसी मां सरस्वती जी की इन पर इतनी कृपा है, लेकिन देखो, कुछ तो सच्चाई होती है इंसान में, तभी तो खुदाई होती है उनके साथ में... जय हिन्द, जावेद साहब... घर में घुस के मारा... हा हा..."

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महायुति करेगी वापसी या MVA को मिलेगी सत्ता? | City Center
Topics mentioned in this article