Viral Video: उड़ीसा में ट्रक को उठाते समय टूट गया क्रेन, नदी में गिरा

ओडिशा के तालचेर शहर का एक अजीबोगरीब वीडियो सामने आया है. पहले से नदी में गिरे एक ट्रक को उठाने के प्रयास में एक क्रेन ही टूट कर नदी में गिर गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नदी में गिरे एक ट्रक को उठाने के प्रयास में एक क्रेन ही टूट कर नदी में गिर गया
तालचेर:

ओडिशा के तालचेर शहर का एक अजीबोगरीब वीडियो सामने आया है. पहले से नदी में गिरे एक ट्रक को उठाने के प्रयास में एक क्रेन ही टूट कर नदी में गिर गया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को एक ट्रक को उठाने के लिए दो क्रेन पुल पर काम कर रही थीं. इस दौरान जैसे ही वाहन को पानी से सावधानी से ऊपर उठाया जा रहा था, एक क्रेन की केबल अचानक टूट गई और पूरा लोड दूसरे क्रेन पर आ गया. इसके कारण क्रेन धीरे-धीरे पुल के किनारे पर फिसल गया और अंत में पानी में गिर गया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ है.

वीडियो क्लिप में आप देख सकते हैं कि दुर्घटना के दौरान क्रेन, चालक अंदर ही था. और वो क्रेन के साथ ही नदी में गिर गया. जानकारी के मुताबिक इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. और क्रेन का चालक भी न केबिन से सुरक्षित तैर कर बाहर निकल गया.

इस छोटी क्लिप से इंटरनेट यूजर स्तब्ध हैं. कुछ लोग सवाल कर रहे हैं कि “क्या वे दो क्रेनें उस ट्रक को उठाने में सक्षम थीं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि  "यह देखकर अच्छा लगा कि क्रेन ऑपरेटर बाहर निकलने और तैरने में सक्षम था.

Featured Video Of The Day
Israel PM Netanyahu ने कहा Gaza में Turkish Army को No Entry, US President Trump को दो टूक
Topics mentioned in this article