वक्फ कानून पर हिंसक प्रदर्शन: केंद्रीय गृह सचिव ने बंगाल के मुख्य सचिव, डीजीपी से बात की

केंद्रीय गृह सचिव ने यह भी कहा कि केंद्र भी स्थिति पर निगरानी रखे हुए है और यह आश्वासन दिया कि यदि आवश्यक हो तो अतिरिक्त केंद्र सुरक्षा बल की तैनाती सहित राज्य को हर संभव सहायता दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुर्शिदाबाद की हिंसा में कई वाहनों को भी जला दिया गया.

केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने शनिवार को कहा कि केंद्र पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा पर करीबी नजर रखे हुए है. उन्होंने राज्य सरकार को अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में पैनी नजर रखने और यथाशीघ्र सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाने को भी कहा. पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन से जुड़ी झड़पों के बाद पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गई.

हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख के साथ एक ‘वीडियो कॉन्फ्रेंस' के दौरान गृह सचिव ने कहा कि केंद्र स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है और उन्होंने राज्य सरकार को जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सहित हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया. केंद्रीय गृह सचिव ने कहा कि मुर्शिदाबाद में स्थानीय रूप से उपलब्ध बीएसएफ के लगभग 300 कर्मियों के अलावा, राज्य सरकार के अनुरोध पर 5कंपनियों को तैनात किया गया है. केंद्रीय गृह सचिव ने राज्य प्रशासन को अन्य संवेदनशील जिलों पर भी कड़ी नजर रखने के लिए कहा, और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाने की सलाह दी.

केंद्रीय गृह सचिव ने यह भी कहा कि केंद्र भी स्थिति पर निगरानी रखे हुए है और यह आश्वासन दिया कि यदि आवश्यक हो तो अतिरिक्त केंद्र सुरक्षा बल की तैनाती सहित राज्य को हर संभव सहायता दिया जाएगा. पश्चिम बंगाल के डीजीपी ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है, और इसकी कड़ी निगरानी की जा रही है. डीजीपी ने यह भी कहा कि वह स्थानीय स्तर पर तैनात बीएसएफ की सहायता ले रहे हैं और 150 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder Mystery: NDTV पर राधिका की सबसे क्लोज फ्रैंड ने बताई हर डिटेल | Big Breaking