कर्नाटक के शिवमोग्गा के बाद तुमकुरु में भी सावरकर के पोस्टर को लेकर हुआ बवाल

कर्नाटक में सावरकर को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. तुमकुरु में सावरकर के पोस्टर को फाड़ दिया गया है. इससे पहले शिवमोग्गा में सावरकर के बैनर को लेकर 2 पक्षों में विवाद देखने को मिला था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कर्नाटक में सावरकर को लेकर 2 पक्षों में विवाद
बेंगलुरु:

कर्नाटक में सावरकर को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. तुमकुरु में सावरकर के पोस्टर को फाड़ दिया गया है. इससे पहले शिवमोग्गा में सावरकर के बैनर को लेकर 2 पक्षों में विवाद देखने को मिला था. शिवमोग्गा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सावरकर के पोस्टर को हटा कर टीपू सुल्तान का पोस्टर लगा दिया गया था. वहीं तुमकुरु में जिस पोस्टर को हटाया गया है उसे एम्प्रेस कॉलेज के सामने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगाया गया था. 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिवमोगा में विनायक दामोदर सावरकर और मैसूर के शासक टीपू सुल्तान का ‘फ्लेक्स' (एक तरह का बैनर) लगाने को लेकर दो समूहों के बीच सोमवार को हुए विवाद के बाद प्रशासन ने यहां निषेधाज्ञा लागू कर दी थी.  झड़पों और एक व्यक्ति को चाकू मारने की घटना में शामिल आरोपी को पकड़ने जब पुलिस की टीम पहुंची थी तो आरोपी ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को  पैर में गोली मार दी थी.एहितायत के तौर पर जिला प्रशासन ने भद्रावती और शिवमोगा शहरों के स्कूलों तथा कॉलेजों में आज यानी मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया है.

इस बीच, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आलोक कुमार ने पत्रकारों को बताया कि जिस व्यक्ति को चाकू मारा गया, वह राजस्थान का रहने वाला है और कपड़े की एक दुकान पर काम करता है. वह झड़पों में शामिल नहीं था लेकिन चार लोगों ने उसे चाकू मार दिया. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav ने स्वदेशी के मुद्दे पर उठाया सवाल तो BJP ने किया पलटवार | SP | UP News
Topics mentioned in this article