नासिर-जुनैद की हत्या के कारण भड़की थी नूंह में हिंसा :पुलिस की चार्जशीट

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के दौरान दो होम गार्डों की मौत के मामले में दायर आरोप पत्र में कहा गया है कि, तीन आरोपियों ने कबूल किया है कि नूंह हिंसा बजरंग दल और हिंदू धर्म के प्रति "नफरत" का परिणाम थी.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
नूंह में बजरंग दल द्वारा आयोजित यात्रा के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के दौरान दो होम गार्डों की मौत के मामले में दायर आरोप पत्र से संकेत मिलता है कि जुलाई में विश्व हिंदू परिषद (VHP) की यात्रा के दौरान दंगे भड़कने का कारण साल की शुरुआत में कथित तौर पर गौरक्षकों के हाथों दो मुस्लिम पुरुषों की हत्या था. पुलिस ने यह बात कही है. पुलिस के अनुसार, आरोप पत्र में नामजद तीन लोगों ने कहा कि 31 जुलाई की नूंह हिंसा फरवरी में नासिर और जुनैद की हत्याओं की प्रतिक्रिया में हुई थी. यह अफवाह भी थी कि गौरक्षक मोनू मानेसर यात्रा में शामिल होंगे.

पुलिस ने कहा कि 24 नवंबर को दायर आरोप पत्र में ढेकली गांव के निवासी 21 वर्षीय सोहिल खान, नूंह जिले के फिरोजपुर नमक निवासी 30 साल के ओसामा और 25 साल के शौकीन का नाम शामिल है. इन तीन लोगों के कबूलनामे के अनुसार, पुलिस ने कहा कि नूंह हिंसा बजरंग दल और हिंदू धर्म के प्रति "नफरत" का परिणाम थी.

नूंह में 31 जुलाई को अनाज मंडी इलाके से गुजर रही वीएचपी की यात्रा पर भीड़ ने पथराव किया था और जब होम गार्ड नीरज और गुरसेवक वहां पहुंचे तो वे भी हमले के शिकार हो गए. इंस्पेक्टर अजय कुमार ने 160 से अधिक पन्नों की चार्जशीट में यह बात कही है.

Advertisement

भीड़ ने यात्रा में भाग लेने वालों पर पथराव और गोलीबारी की थी और पुलिस वाहन की खिड़कियां भी तोड़ दी थीं. बाद में उन्होंने वाहन को पलट दिया था और आग लगा दी थी.

Advertisement

पुलिस द्वारा चेतावनी के तौर पर हवा में गोलियां चलाने के बाद ही भीड़ तितर-बितर हुई थी. पुलिस ने बताया कि हमले में घायल हुए नीरज और गुरसेवक को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि सोहिल खान को 26 अगस्त को दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया था. जब उसके कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच की गई तो वह 31 जुलाई को नूंह में पाया गया. उन्होंने बताया कि उसके कब्जे से बरामद एक थार वाहन का इस्तेमाल लाठी, तरल पदार्थ और पत्थर ले जाने के लिए किया गया था. पुलिस ने कहा, अपने कबूलनामे के अनुसार, सोहेल ने दावा किया कि नासिर और जुनैद की हत्या के बाद उसके समुदाय के लोग नाराज हो गए थे.

Advertisement

सोहेल ने एक ऑडियो पोस्ट किया था जिसमें एक व्हाट्सऐप ग्रुप के सदस्यों को यात्रा के लिए 'तैयार' रहने के लिए कहा गया था और उसके दोस्त जुनैद ने भी एक वीडियो संदेश जारी किया था जिसमें उसने मोनू मानेसर को यात्रा में भाग लेने की गलती न करने की चेतावनी दी थी.

पुलिस ने कहा, "बाद में वे साइबर पुलिस स्टेशन के पास इकट्ठे हुए जहां उन्होंने न केवल बस से पुलिस स्टेशन का गेट तोड़ दिया, बल्कि पुलिसकर्मियों की पिटाई की और उनके मोबाइल और नकदी भी छीन ली."

शौकीन ने अपने बयान में कहा है कि फरवरी में गौरक्षकों द्वारा कथित तौर पर नासिर और जुनैद की हत्या स्थानीय लोगों और बजरंग दल (विहिप की युवा शाखा) के बीच संघर्ष का कारण थी. पुलिस ने आरोप पत्र में कहा कि ओसामा ने अपनी गवाही में अन्य दो के बयानों की पुष्टि की, जिसमें 15 और लोगों के नाम हैं.

Featured Video Of The Day
PM Modi in Kuwait: 'हमारा वर्तमान ही नहीं, अतीत भी हमें जोड़ता है' - कुवैत में पीएम मोदी
Topics mentioned in this article