जम्मू के रियासी में ग्रामीणों ने लश्कर के दो आतंकियों को पकड़कर पुलिस को सौंपा

गिरफ्तार आतंकियों में फजल अहमद डार बारामूला का है और तालिब हुसैन राजौरी का रहने वाला है, डीजीपी ने ग्रामीणों को दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में पकड़े गए लश्कर के आतंकी.
नई दिल्ली:

जम्मू के रियासी के टुकसन गांव में ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आतंकियों में फजल अहमद डार बारामूला का है और तालिब हुसैन राजौरी का रहने वाला है. इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है. उनके पास से दो एके राइफल, सात ग्रेनेड और एक पिस्तौल बरामद की गई है. जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी ने इन खूंखार आतंकियों को पकड़वाने के लिए गांव वालों को दो लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया है. 

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों, जिनमें एक ‘मोस्ट वांटेड' कमांडर भी शामिल था, को काबू में कर लिया और पुलिस को सौंप दिया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि राजौरी जिले का निवासी लश्कर कमांडर तालिब हुसैन और जिले में हाल में हुए आईईडी विस्फोटों के मास्टरमाइंड तथा दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के आतंकवादी फैजल अहमद डार को तुकसन गांव में पकड़ लिया गया..

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने ग्रामीणों को उनकी बहादुरी के लिए दो लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है.

Advertisement

(भाषा के इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Pakistan और उसका खास दोस्त China मिलकर कर रहे हैं अफगानिस्तान में कौन सी साज़िश?
Topics mentioned in this article