विक्रम मिश्री देश के नए डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर, जानिए उनके बारे में 5 खास बातें

विक्रम मिश्री ने विदेश मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और यूरोप, अफ्रीका, एशिया व उत्तरी अमेरिका में कई भारतीय मिशनों में सेवाएं दी हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत के नए उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिश्री.
नई दिल्ली:

विक्रम मिश्री (Vikram Misri) को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (Deputy National Security Advisor) नियुक्त किया गया है. वे विदेश सेवा के एक अधिकारी हैं और उन्होंने 11 दिसंबर तक चीन में दूत के रूप में कार्य किया. इस पद पर उनके स्थान पर प्रदीप कुमार रावत ने पदभार संभाल लिया है.

  1. भारतीय विदेश सेवा में 1989 बैच से राजनयिक के रूप में अपना कैरियर शुरू करने वाले विक्रम मिश्री ने म्यांमार और स्पेन में भारत के राजदूत के रूप में कार्य किया है. साल 2019 में उन्हें बीजिंग में राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया और भारत-चीन संबंधों में इस महत्वपूर्ण अवधि के दौरान उन्होंने सेवा की.
  2. जून 2020 में गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक संघर्ष हुआ. इसके परिणामस्वरूप चार दशकों में इस क्षेत्र में पहली बार जवान हताहत हुए. इसके बाद मिश्री चीन के साथ हुई कई वार्ताओं का हिस्सा थे. 
  3. उन्होंने विदेश मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और यूरोप, अफ्रीका, एशिया व उत्तरी अमेरिका में कई भारतीय मिशनों में सेवाएं दी हैं.
  4. मिश्री 2012 से 2014 तक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निजी सचिव थे और 2014 में नरेंद्र मोदी के पदभार संभालने के बाद भी इसी पद पर बने रहे. मिश्री ने मई से जुलाई 2014 तक पीएम मोदी के निजी सचिव के रूप में कार्य किया. सन 1997 में वे तत्कालीन प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल के निजी सचिव थे.
  5. श्रीनगर में जन्मे विक्रम मिश्री ने दिल्ली के हिंदू कॉलेज से स्नातक होने से पहले सिंधिया स्कूल में पढ़ाई की. उनके पास MBA की डिग्री भी है. सिविल सेवा में आने से पहले उन्होंने तीन साल तक विज्ञापन और विज्ञापन फिल्मों के निर्माण में काम किया.
Advertisement
Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका
Topics mentioned in this article