पूछताछ के बाद पुलिस ने विकास दुबे की पत्नी और बेटे को छोड़ा, कल दोनों को लखनऊ से पकड़ा था

कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) की पत्नी और बेटे को पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
विकास दुबे की पत्नी और बेटे को पुलिस ने छोड़ा (फाइल फोटो)
लखनऊ:

कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) की पत्नी और बेटे को पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया है. कुख्यात बदमाश विकास दुबे की पत्नी और बेटे को गुरुवार को राजधानी लखनऊ से हिरासत में लिया गया था. विकास दुबे के गुरुवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर में पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद इन्हें पकड़ा गया था. जानकारी के अनुसार, विकास की पत्नी और बेटा लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में अपने घर के पास बने एक पानी भरे हुए प्‍लॉट में जाकर खड़े हो गए थे, जहां से पुलिस उन्हें ले गई थी.

बता दें कि कानपुर में पिछले हफ्ते आठ पुलिसकर्मियों (Kanpur Encounter Case) को घेरकर बेरहमी से हत्या करने के आरोपी विकास दुबे को कल उज्जैन में गिरफ्तार कर लिया गया है. वह उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए गया था, तभी वहां के गार्ड ने पहचाना. जिसके बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने उसे धर दबोचा. जिसके बाद विकास दुबे को यूपी पुलिस को सौंप दिया गया था.

मध्य प्रदेश के उज्जैन से कानपुर लाए जा रहे विकास दुबे को आज पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया है. पुलिस का कहना है कि वह भागने की कोशिश कर रहा था और पुलिसकर्मियों पर फायरिंग भी की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई मं विकास दुबे को गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

हालांकि, विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, जिनका जवाब पुलिस को देना होगा. पुलिस विकास दुबे की पत्नी और बेटे से पहले कुख्यात अपराधी दुबे के कई करीबियों से भी पूछताछ कर चुकी है.  

Advertisement
वीडियो: विकास दुबे के एनकाउंटर के चश्मदीद ने कहा- गाड़ी का एक्सीडेंट नहीं हुआ

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: जब Pakistan के 93,000 सैनिकों को Indian Army ने चने चबवा दिए थे | 1971 War
Topics mentioned in this article