तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सुखेंदु शेखर रॉय (फाइल फोटो)
कोलकाता:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को ‘‘बलि का बकरा'' बनाया गया और प्रदेश भाजपा में अत्यधिक अंदरूनी कलह के चलते उन्होंने त्यागपत्र दिया है. रूपाणी (65) ने दिसंबर 2022 में 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए होने वाले चुनावों से करीब साल भर पहले शनिवार को इस्तीफा दे दिया. टीएमसी के राज्यसभा सदस्य सुखेंदु शेखर रॉय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में गुजरात में कुशासन रहा है, लेकिन रूपाणी के अचानक इस्तीफा देने के पीछे यह कोई कारण नहीं है और उनका इस्तीफा भगवा पार्टी की प्रदेश इकाई में अत्यधिक अंदरूनी कलह के चलते आया है.''
उन्होंने कहा, ‘‘हम हैरान हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में भाजपा शासन की सभी ओर नाकामी के बावजूद इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे हैं?''
Featured Video Of The Day
Top News: Weather Update | Punjab Floods | Vaishno Devi Tragedy | Trump Tariff | Voter Adhikar Yatra