VIDEO: युवक ने दिखाई ऐसी बहादुरी, तेंदुए की पकड़ ली पूंछ, फिर जो हुआ जानकार हो जाएंगे हैरान

तिप्तुर के चक्ककोटिगेनाहल्ली के गांव में इस तेंदुए के कारण लोग परेशान थे. लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था और तेंदुए को पकड़ने की काफी कोशिश किए जाने के बाद भी वह पकड़ में नहीं आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तुमकुरु:

कर्नाटक के तुमकुरु में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, तुमकुरु जिले के तिप्तुर तालुक के रंगपुरा गांव के एक युवक ने खूंखार तेंदुए को अपनी बहादुरी से पकड़ लिया और उसकी बहादुरी को देखकर वन अधिकारी भी हैरान रह गए. इतना ही नहीं घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि युवक ने कितनी तेजी से और बहादुरी दिखाते हुए भाग रहे तेंदुए की पूंछ पकड़ ली और फिर उसे पिंजरे में मदद करने में मदद की. 

जानकारी के मुताबिक तिप्तुर के चक्ककोटिगेनाहल्ली के गांव में इस तेंदुए के कारण लोग परेशान थे. लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था और तेंदुए को पकड़ने की काफी कोशिश किए जाने के बाद भी वह पकड़ में नहीं आ रहा है. इसी बीच मंगलवार को जब तेंदुआ नजर आया तो एक बार फिर वन अधिकारियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो वहां से बचकर भागने की कोशिश करने लगा. इस दैरान गांव के निवासी आनंद ने तेंदुए की पूंछ पकड़ ली और इसके बाद वन अधिकारियों ने जाल की मदद से तेंदुए को पकड़ लिया. 

Advertisement

यह तेंदुआ पिछले कई दिनों से लोगों को परेशान कर रहा था और लोगों की जान पर बन आई थी. तेंदुए के इस तरह ग्रामीण इलाके में आने के कारण लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया था. ऐसे में लोगों ने वन अधिकारियों को घटना के बारे में बताया था, जिसके बाद एक्शन लेते हुए तेंदुए को पकड़ा गया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mamata Banerjee राज्यपाल को Murshidabad जाने से रोककर कुछ छिपाने की कोशिश कर रही थीं? | Muqabla