कर्नाटक में कथित तौर पर शराब के नशे में धुत एक शख्स को महिला से बदतमीजी करने के आरोप में चप्पल से पीटा गया. सड़क पर बैठी एक महिला ने शख्स के सिर और चेहरे पर जमकर चप्पल मारी. ये घटना धारवाड़ जिले की है. वहीं इस दौरान तमाशबीनों द्वारा वीडियो भी बनाया गया जो कि अब वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में शराब में धुत शख्स पलटवार करने का कोई प्रयास करता नहीं दिख रहा है. वहीं महिला उसकी अच्छे से पिटाई कर रही है और आसपास के लोग ये सब देख रहे. जानकारी के अनुसार व्यक्ति कथित तौर पर सड़क पर महिला को परेशान कर रहा था और उसका मोबाइल नंबर मांगा रहा था. ऐसे में परेशान होकर महिला ने उसकी पिटाई कर दी.