Video : कश्मीर के गांव में घुसा तेंदुआ, वन विभाग के अधिकारी ने एक डंडे की मदद से यूं किया सामना

50 सेकेंड का यह क्लिप सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस क्लिप में देखा जा सकता है कि वो अपने नंगे हाथों से ही तेंदुए को जिंदा पकड़ने की कोशिश करता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तेंदुए ने दो महिलाओं और तीन वन्यजीव अधिकारियों सहित पांच लोगों पर हमला किया.

कश्मीर के गांदरबल जिले में बुधवार को तेंदुए के गांव में आ जाने से दहशत फैल गई. ऐसे में तेंदुए को पकड़ने के लिए एक वन्यजीव विभाग के अधिकारी ने बहादुरी से उसका सामना किया. अधिकारी ने केवल एक डंडे की मदद से तेंदुए पर हमला किया और फिर अन्य लोगों की मदद से उसे काबू में करने में सफल रहा. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. 

50 सेकेंड का यह क्लिप सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस क्लिप में देखा जा सकता है कि वो अपने नंगे हाथों से ही तेंदुए को जिंदा पकड़ने की कोशिश करता है. 

शुरुआत में अधिकारी तेंदुए से कुछ दूरी पर नजर आता है लेकिन फिर तेंदुआ उसपर हमला करने लगता है तो वह एक डंडे से उसे रोकने की कोशिश करता है. हालांकि, तेंदुआ अधिकारी का हाथ अपने मूंह में दबोच लेता है और तब भी अधिकारी जी-जान से उससे लड़ता है. तभी आसपास के लोग और अन्य वन्यजीव अधिकारी उसे बचाने के लिए आगे आते हैं और तेंदुए को काबू में करने के लिए डंडे से हमला करता है. 

सभी लोग मिलकर अधिकारी का हाथ तेंदुए के मूंह से छुड़ाते हैं और इसके बाद वो तेंदुए को जिंदा पकड़ लेते हैं और उसे ट्रैंक्वलाइज कर देते हैं. यह घटना गांदरबल के फतेहपोरा गांव में तब सामने आई जब निवासियों ने तेंदुए को इलाके में खुलेआम घूमते देखा. तुरंत, उन्होंने वन्यजीव अधिकारियों को सूचित किया जिन्होंने जानवर को बचाने के लिए तेजी से बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया. 

बचाव अभियान के दौरान, तेंदुए ने दो महिलाओं और तीन वन्यजीव अधिकारियों सहित पांच लोगों पर हमला किया और उन्हें घायल कर दिया. रिपोर्टों से पता चला है कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा में ले जाया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें : दिल्ली के वजीराबाद में तेंदुआ ने पैदा की दहशत, पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया

यह भी पढ़ें : “मेरे इलाके में तेंदुए का खौफ है”, अपनी बहादुरी से तेंदुए को पकड़वाने वाले बच्चे ने NDTV से कहा

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास