VIDEO: विराट कोहली ने जीता दिल...स्टेडियम में छुए मोहम्मद शमी की मां के पैर

स्टेडियम में विराट कोहली ने सभी के सामने शमी के मां के पैर छुए और उसके बाद शमी के पूरे परिवार संग उन्होंने फोटो भी कराई. इस दौरान विराट कोहली शमी के मां के दाएं ओर खड़े दिखाई दिए और खुद शमी मां के बाएं और खड़ रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से फाइनल मुकाबले में 4 विकेट से जीत हासिल हुई. इसी के साथ 12 सालों का इंतजार रविवार को खत्म हो गया और 2013 के बाद एक बार फिर भारत चैंपियंस ट्रॉफी का बादशाह बन गया. इसके साथ ही विराट कोहली ने 'आखिर मां... मां होती है' के डायलॉग को सच कर दिया है. 

मां का कोई मजहब नहीं होता. न्यूजीलैंड से जीत के बाद जहां स्टेडियम में खिलाड़ियों और उनके परिवार वालों का खेल मैदान में जमावड़ा लग रहा था और लोग जीत के जश्न में डूबे हुए थे. वहीं विराट ने परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन का पालन कर लोगों का दिल जीत लिया. दरअसल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जीत के बाद फोटोशूट के दौरान जब विराट कोहली ने मोहम्मद शमी की मां को देखा तो पहले उन्होंने एक प्यारी सी मुस्कान दी और फिर आगे बढ़ शमी की मां के पैर छुए.

विराट ने शमी की मां के छुए पैर

स्टेडियम में विराट कोहली ने सभी के सामने शमी के मां के पैर छुए और उसके बाद शमी के पूरे परिवार संग उन्होंने फोटो भी कराई. इस दौरान विराट कोहली शमी के मां के दाएं ओर खड़े दिखाई दिए और खुद शमी मां के बाएं और खड़ रहे. वहीं जब विराट कोहली ने पैर छुए तो शमी की मां ने विराट कोहली की पीठ पर हाथ रख उन्हें आशीर्वाद भी दिया. शमी की मां और विराट कोहली का ये दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ और लोगों ने विराट कोहली की काफी तारीफ भी की. 

शमी नहीं जला पाए आज शमा
फाइनल मुकाबले में मोहम्मद शमी की पारी उतनी खास देखने को नहीं मिली और न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी ने 9 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 74 रन दिए और डेरिल मिचेल का विकेट भी लिया. हालांकि, शमी ने अपने पिछले मैचों में एक संतोषजनक पारी खेली है. 

Featured Video Of The Day
Trump Putin Alaska LIVE Summit: Ukraine War से Global Tension तक Deal? | Breaking News | Top News