VIDEO : मुंबई में युवा कांग्रेस की बैठक के दौरान हंगामा, एक दूसरे पर फेंकी गई कुर्सियां

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो गुटों के बीच महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस के प्रमुख कुणाल नितिन राउत को पद से हटाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू हुआ जो देखते हुए आपसी मारपीट में तबदील हो गया. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई में युवा कांग्रेस की बैठक के दौरान हुआ हंगामा
नई दिल्ली:

मुंबई में युवा कांग्रेस की बैठक के दौरान हंगामा होने की बात सामने आ रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार शनिवार को आयोजित हुई इस बैठक के दौरान किसी बात पर हुई कहासुनी को लेकर बैठक में दो पक्षों के बीच आपस में जमकर कुर्सियां फेंकी गई है. 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो गुटों के बीच महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस के प्रमुख कुणाल नितिन राउत को पद से हटाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू हुआ जो देखते हुए आपसी मारपीट में तबदील हो गया. दो गुटों के बीच आपसी कहासुनी से शुरू हुई लड़ाई देखते ही देखते एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकने और धक्कामुक्की तक पहुंच गई. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

कहा जा रहा है युवा कांग्रेस की बैठक के बाद युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास को प्रेस कॉन्फ्रेंस करना था लेकिन इस झड़प के बाद वो बगैर प्रेस कॉन्फ्रेंस किए ही दादर के कांग्रेस ऑफिस से चले गए. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: BJP प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे CM Yogi, Danapur और Saharsa में Rally
Topics mentioned in this article