देखें VIDEO : मॉर्निंग वॉक कर रहे दो लोगों को बंदूक दिखाकर की लूट

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूटेरों की पहचान की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के विवेक घर इलाके में स्नैचिंग का एक वीडियो सामने आया है. मामला 3 अप्रैल सुबह के वक्त का है, जब 2 साथी विवेक विहार इलाके के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. उसी दौरान दो बाइक सवार स्नैचर्स ने उन्होंने टारगेट किया. उनके आगे अपनी बाइक लगाई और बंदूक की नोक पर उनसे ज्वैलरी लूट कर बड़े आसानी से फरार हो गए. 

इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ये स्नैचर्स कितनी आसानी से मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. वहां से रफू चक्कर हो जाते हैं. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूटेरों की पहचान की जा रही है. लुटेरों ने बंदूक की नोक पर इनसे सोने का ब्रेसलेट और कैश की लूट की है.

Featured Video Of The Day
Weather Update: क्यों जाते वक्त ज्यादा तबाही मचा रहा मानसून? | Rajasthan Flood | Flood News
Topics mentioned in this article