VIDEO : देखिए एक ट्रक ड्राइवर ने टोल प्लाजा को तोड़ने के बाद कैसे टाली बड़ी दुर्घटना

वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि ट्रक चालक पास से गुजर रही कार को हटने का इशारा कर रहा है. इस प्रक्रिया में ट्रक को सेंसर और डिवाइडर से टकराते हुए उसकी स्पीड कम कर देता है. इससे गाड़ी सड़क के बीच में आ जाती है और बीच सड़क पर रुक जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि ट्रक चालक पास से गुजर रही कार को हटने का इशारा कर रहा है.
गाजियाबाद:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक टोल प्लाजा (Toll Plaza) की ओर जा रहा एक ट्रक लगभग दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन चालक ने वाहन पर नियंत्रण पाकर तुरंत एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया. दादरी-लुहारली मार्ग पर एक टोल प्लाजा पर हुई ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में दिख रहा है कि एक ट्रक अनियंत्रित होकर टोल प्लाजा की ओर बढ़ रहा है. संभवत: वाहन का ब्रेक खराब हो चुका है. ट्रक सड़क के बीचों-बीच टोल बूथ के सबसे कोने वाली लेन में घुसता नजर आ रहा है. सामने दो वाहन होने के बावजूद ट्रक आगे बढ़ता है और सिग्नल तोड़ देता है लेकिन ट्रक चालक ने सूझबूझ के साथ ही उस पर नियंत्रण स्थापित कर लिया.

UP : गैर कानूनी ढंग से वैक्सीन लगाने की कवरेज करने गए पत्रकारों पर हमला, 11 पर दर्ज मुकदमा

वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि ट्रक चालक पास से गुजर रही कार को हटने का इशारा कर रहा है. इस प्रक्रिया में ट्रक को सेंसर और डिवाइडर से टकराते हुए उसकी स्पीड कम कर देता है. इससे गाड़ी सड़क के बीच में आ जाती है और बीच सड़क पर रुक जाती है.

टोल प्लाजा पर सड़क दुर्घटनाएं अब आम बात हो गई हैं. दिसंबर 2020 में मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक टोल प्लाजा पर हुई इसी तरह की दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Accident BREAKING: Pune में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत