नई दिल्ली:
यूपी के नोएडा में एक परिवार उस समय बाल-बाल बचा जब सेक्टर 15A के डीएनडी रोड में एक चलती कार में अचानक आग लग गई . कार में सवार परिवार ने कार से कूदकर किसी तरह जान बचाई. घटना के कारण सड़क पर चलती कार आग के गोले में तब्दील हो गई.
जलती कार से कूदने के कारण दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. कार में आग लगने की इस घटना के कारण सड़क पर चार किमी तक लंबा जाम लग गया, बाद में पुलिसकर्मियों ने जाम को खुलवाया.
Featured Video Of The Day
Pawan Singh पर अब पत्नी Jyoti Singh का गंभीर आरोप | Khesarilal Yadav | Syed Suhail | #bihar