VIDEO : चलते-चलते बीच सड़क आग का गोला बनी कार, परिवार ने कूदकर बचाई जान

कार में सवार परिवार ने कार से कूदकर किसी तरह जान बचाई. घटना के कारण सड़क पर चलती कार आग के गोले में तब्‍दील हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

यूपी के नोएडा में एक परिवार उस समय बाल-बाल बचा जब सेक्‍टर 15A के डीएनडी रोड में एक चलती कार में अचानक आग लग गई . कार में सवार परिवार ने कार से कूदकर किसी तरह जान बचाई. घटना के कारण सड़क पर चलती कार आग के गोले में तब्‍दील हो गई.

जलती कार से कूदने के कारण दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. राहगीरों ने घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया. कार में आग लगने की इस घटना के कारण सड़क पर चार किमी तक लंबा जाम लग गया, बाद में पुलिसकर्मियों ने जाम को खुलवाया.

Featured Video Of The Day
Delhi Election: 20 सीटों पर किसकी नैया होगी पार? लोकसभा का प्रदर्शन दोहराएगी BJP? | Hot Topic
Topics mentioned in this article