जहरीले सांप के साथ डांस कर रहा था आर्टिस्ट, लाइव परफॉर्मेंस में काटा तो मच गया हड़कंप, देखें Video

यहां छठ पूजा के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें कलाकार फिल्मी गीतों पर सांप को गर्दन में लपेट कर डांस कर रहे थे. इस स्टेज पर दो कोबरा सांप थे और गाने की धुन में कलाकार इतने खो गए कि कब कोबरा ने एक कलाकार को डस लिया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सहरसा:

बिहार के सहरसा में जहरीले सांपों के साथ फिल्मी गीत पर डांस करना एक कलाकार को महंगा पड़ गया. ऐसा इसलिए क्योंकि लाइव स्टेज प्रोग्राम के दौरान कोबरा सांप ने कलाकार को डस लिया. इसके बाद कलाकार की तबीयत बिगड़ने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल, यह पूरा मामला सहरसा जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के रकिया बिजलपुर वार्ड नंबर 6 का बताया जा रहा है. 

यहां छठ पूजा के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें कलाकार फिल्मी गानों पर सांप को गर्दन में लपेट कर डांस कर रहे थे. इस स्टेज पर दो कोबरा सांप थे और गाने की धुन में कलाकार इतने खो गए कि कब कोबरा ने एक कलाकार को डस लिया ये उसको पता ही नहीं चल पाया. डांस के बीच जब कलाकार को चक्कर आना शुरू हुआ तब उन्हें पता चला कि कोबरा सांप ने उसे डस लिया है. इसके बाद कलाकार अचानक से बेहोश हो जाता है और इस वजह से एकदम ही भगदड़ मच जाती है.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक महज 2000 रुपये के लिए यह कलाकार अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों के मनोरंजन के लिए स्टेज प्रोग्राम करते हैं और जहरीले सांपों के साथ फिल्मी गीत के धुन पर डांस करते हैं. सांपों के साथ खेलते हैं. वहीं समय रहते अगर उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं कराया जाता तो उनकी जान भी जा सकती थी. इससे पहले कलाकार को कई तांत्रिक के पास लेकर जाया गया लेकिन वहां भी ठीक नहीं हो सकने के बाद उसे सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है. 

Advertisement

वहीं हादसे के शिकार हुए गौरव कुमार ने बताया कि कई सालों से वो इस तरह का प्रोग्राम कर रहा है. वह अलग-अलग जिलों में जाकर सांपों के साथ खेलता है और लोगों को मनोरंजन करवाता है लेकिन इस तरह की घटना पहली बार हुई है. नगीना डांस की धुन पर हम सभी लोग डांस कर रहे थे और सामने में कोबरा सांप को रखा गया था. इस बीच कोबरा सांप ने हाथ पर डस लिया लेकिन उस समय पर कुछ पता नहीं चला. थोड़ी देर बाद चक्कर आना शुरू हो गया और देखते ही देखते स्टेज पर ही बेहोश हो गया. इसके बाद उनके दोस्तों द्वारा उन्हें तांत्रिक के पास लेकर जाया गया लेकिन वहां सांप का जहर नहीं निकला फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | बाल विवाह समाप्त करने के लिए सरकार की पहल: एक विस्तृत चर्चा
Topics mentioned in this article