Viral Video: "अल्लाह, हमें मोदी दे दो, ताकि...", जानें पाकिस्तानी नागरिक ने क्यों लगाई ऐसी गुहार

पाकिस्तान में महंगाई से आमलोग काफी परेशान हैं. पाकिस्तान को विश्वस्तर से मिलने वाले मदद में भी कमी आई है. IMF से भी अभी तक राहत पैकेज नहीं मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

पाकिस्तान में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. देश में महंगाई तेजी से बढ़ रही है. इस बीच यूट्यूबर सना अमजद द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें यूट्यूबर से बात करते हुए एक नागरिक कह रहा है कि देश को ठीक करने के लिए अल्लाह हमें मोदी दे दो. देश में लगातार बढ़ती महंगाई से वो शख्स काफी परेशान है और वो कह रहा है कि अगर नरेंद्र मोदी का शासन होता तो उसे इतनी महंगाई नहीं झेलनी पड़ती.

वीडियो में सुना जा सकता है कि वो शख्स कह रहा है कि 1947 में हमारा मुल्क इंडिया से अलग नहीं ही हुआ होता तो बेहतर था. पूरा  देश एक होता तब आज आपको टमाटर 20 रुपये किलो मिल रहे होते, चिकन 150 रुपये किलो मिलते. अब यह हमारी बदकिस्मती नहीं है कि यहां हमारे पास कुछ भी नहीं है. इससे अच्छा तो मोदी ही है. हमें मोदी मिल जाए. हमें ना ही नवाज शरीफ चाहिए, ना बेनजीर भुट्टो चाहिए, ना इमरान खान चाहिए. हमें मोदी मिल जाए जो इस देश के गलत चीजों को सीधा करे. इंडिया दुनिया के पांचवे नंबर पर आ गया है. उन्होंने कहा कि हम अच्छी जिंदगी जीने के लिए मोदी के शासन को भी स्वीकार करने के लिए तैयार हैं. मोदी कोई बुरा इंसान नहीं है. इंडिया के जो मुसलमान हैं वो 150 रुपये ली. पेट्रोल खरीद रहे हैं ना? जब रात में आप अपने बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था नहीं कर पाएंगे तो आप जरूर कहेंगे कि आपने किस देश में जन्म ले लिया.

Advertisement

गौरतलब है कि यूट्यूबर सना अमजद ने पहले पाकिस्तान की कई मीडिया हाउस के साथ काम किया है.  वायरल वीडियो में, वो उस शख्स यह पूछती हुई सुनाई दे रही है कि सड़कों पर 'पाकिस्तान से जिंदा भागो चाहे इंडिया चले जाओ' का नारा क्यों लगाया जा रहा है? 

Advertisement

बताते चलें कि हाल ही में पाकिस्तान में बिगड़े आर्थिक हालात के बीच वहां के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बड़ा बयान दिया था. आसिफ ने कहा था कि उनका देश दिवालिया हो चुका है. उनका यह बयान उस समय आया है जब पाकिस्तान को IMF से मिलने वाले $ 7 बिलियन के राहत पैकेज की उम्मीद अब ना के बराबर है. आसिफ ने सियालकोट में एक रैली के दौरान कहा था कि पाकिस्तान पहले ही डिफॉल्ट हो चुका है. अब इस आर्थिक संकट के लिए राजनेताओं और नौकरशाही को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

  1. ""जुबान फिसल गई थी..." : गिरफ्तारी से राहत के लिए SC पहुंचे पवन खेड़ा ने कहा
  2. अडाणी के लिए हिंडनबर्ग रिपोर्ट क्यों वरदान साबित हो सकती है...?
  3. VIDEO : ...और फूट-फूटकर रोने लगा देश का सबसे बड़ा महाठग सुकेश चंद्रशेखर

Featured Video Of The Day
Aurangzeb Controversy: नाम लिए बिना CM Yogi का Abu Azmi पर बड़ा हमला
Topics mentioned in this article