मुजफ्फरनगर में युवक को यातनाएं देने का वीडियो वायरल, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

घटना मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र की हरसौली चौकी का है, जहां पुलिसकर्मियों द्वारा चाउमिन का ठेला लगाने वाले मोमिन को बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Mujaffarnagar में पिटाई का यह वीडियो करीब दो माह पुराना बताया जा रहा है.
मुजफ्फरनगर:

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Mujaffarnagar) जिले में पुलिसकर्मियों द्वारा एक युवक को थर्ड डिग्री की यातनाएं देने का वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है. मामले का खुलासा होने पर एसएसपी ने एक सब इंस्पेक्टर समेत दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. लेकिन दहशतजदा पीड़ित परिवार इस पर आगे बात नहीं करना चाहता.

घटना मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र की हरसौली चौकी का है, जहां पुलिसकर्मियों द्वारा चाउमिन का ठेला लगाने वाले मोमिन को बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो के आधार पर कार्यवाही करते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने सब इंस्पेक्टर और सिपाही को निलंबित कर दिया है. पुलिस की मानें तो भाई बहन के विवाद में युवक को पुलिस चौकी पर लाया गया था. इसके बाद उसकी पिटाई की गई.

पुलिस द्वारा चौकी के अंदर युवक को बेरहमी तरीके से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर 2 महीना बाद वायरल हुआ, तो एसएसपी मुज़फ्फरनगर अभिषेक यादव ने जांच कराकर मामले में सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया. मामले की जांच एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव को दे दी है. एसपी देहात की मानें तो भाई बहन के विवाद में युवक की पुलिस कर्मी ने पिटाई की थी इस मामले में जांच के दौरान एक सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार और एक सिपाही प्रशांत कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.बाकी मामले की जांच चल रही है. एनडीटीवी के प्रतिनिधि से पीड़ित युवक से बात करनी चाही, लेकिन उसके भाई ने कहा कि हम मामले को बढ़ाना नहीं चाहते.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध