श्रीकांत त्यागी के बच्चों का वीडियो सामने आया, 24 घंटे से मां का इंतजार कर रहे

श्रीकांत त्यागी की कजिन सिस्टर ने त्यागी के दोनों बेटों के साथ एक वीडियो बनाया, कहा- बच्चे न ढंग से सो पाए हैं, न ढंग से खा पाए हैं

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

महिला के साथ बदतमीजी के आरोपी नेता श्रीकांत त्‍यागी (Shrikant Tyagi) की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार हाथ-पांव मार रही है. उनकी पत्नी से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस बीच श्रीकांत त्यागी की कजिन सिस्टर ने त्यागी के दोनों बेटों के साथ एक वीडियो बनाया है. उसमें त्यागी के बेटे रो रहे हैं. उन्होंने वीडियो में कहा है कि वे अपनी मां को बहुत मिस कर रहे हैं. वे पिछले 24 घंटों से हमारे पास नहीं हैं. पुलिस ने उनको अपने पास रखा है. पता नहीं क्या कारण है. कोई एविडेंस नहीं है, कुछ गलत नहीं किया है, फिर भी पुलिस ने उनको अपने पास रखा है.   

त्यागी की कजिन सिस्टर ने कहा कि ''वूमेन की बात होती है, क्या वे एक वूमेन नहीं हैं, क्या उनके बच्चे नहीं हैं? उनके बच्चों की देखिए क्या हालत है. ये बच्चे कल शाम से रो रहे हैं कि इनकी मां कब आएंगी. 24 घंटे हो गए लेकिन इनकी मां अब तक नहीं आईं. क्या वे एक मां नहीं हैं, या क्या ये उनके बच्चे नहीं हैं. बच्चे न ढंग से सो पाए हैं, न ढंग से खा पाए हैं.'' 

उन्होंने कहा कि ''कल शाम को पुलिस आई और बिना किसी सर्च वारंट के घर में घुस आई. हमने दरवाजा बंद करने की कोशिश की लेकिन वे हमें धक्का देकर अंदर आ गए. वे कुत्ते को डंडे से मारने की कोशिश करने लगे थे. हमारे साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है.''  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: मालदा के लिए रवाना हुए West Bengal के राज्यपाल CV Anand Bose | Breaking
Topics mentioned in this article