संगम पर भगवा समंदर.... महाकुंभ का सबसे अद्भुत वीडियो देखिए

कुंभ मेला क्षेत्र में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है और वीडियो में यह दृश्य एक अद्भुत श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बनकर उभरता है. भव्य भक्ति संगम में स्नान के लिए आगे बढ़ते भक्तों की झलकियों में एक अद्वितीय दृश्य देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रयागराज:

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में देश से ही नहीं, बल्कि विदेश से भी कई श्रद्धालु आए हैं. यह सभी श्रद्धालु खुद को सौभाग्यशाली बता रहे हैं. उनका कहना है कि वो खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें महाकुंभ में आने का मौका मिला. यहां आकर उन्हें आनंद की अनुभूति प्राप्त हो रही है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. वहीं, महाकुंभ का अद्भुत वीडियो सामने आया है.

महाकुंभ : देखिए अद्भुत  वीडियो...

कुंभ मेला क्षेत्र में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है और वीडियो में यह दृश्य एक अद्भुत श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बनकर उभरता है. भव्य भक्ति संगम में स्नान के लिए आगे बढ़ते भक्तों की झलकियों में एक अद्वितीय दृश्य देखने को मिल रहा है. चारों ओर भगवा रंग ही भगवा रंग दिखाई दे रहा है, जो इस जगह की अध्यात्मिक ऊर्जा और श्रद्धा को और भी प्रकट कर रहा है.

वीडियो में भक्तगण भक्ति भाव से इस पवित्र अवसर का हिस्सा बनने के लिए एक साथ बढ़ते नजर आ रहे हैं. अस्था का रंग हर जगह बिखरा हुआ है, जो इस धार्मिक आयोजन के महत्व को और बढ़ाता है.

महाकुंभ के दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति पर मंगलवार को सुबह से अखाड़ों के साधु संतों का अमृत स्नान जारी है. इस बीच आज करीब 2.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई. हालांकि, स्नान का सिलसिला अभी जारी है. 

एक ओर अमृत स्नान के लिए निकलने वाले अखाड़ों के साथ चल रहे श्रद्धालु जगह-जगह पर 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' का नारा लगाते दिखे तो दूसरी ओर स्नान करने के लिए आए श्रद्धालुओं का जत्था हाथों में तिरंगा थामे राष्ट्रीय एकता का संदेश देता दिखाई दिया.

Advertisement

बता दें कि महाकुंभ के प्रथम अमृत स्नान का शुभारंभ मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हुआ. संगम के त्रिवेणी तट पर लाखों श्रद्धालुओं और साधु-संतों का अद्भुत संगम देखने को मिल. इस ऐतिहासिक अवसर पर स्नान कर श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था को नया आयाम दिया. 

Featured Video Of The Day
Dense fog in Delhi-NCR: घने कोहरे के बीच दिल्ली में Rain का भी Alert, 184 Flights में देरी, 7 Cancel