युवक को थप्पड़ मारते हुए लाजपत नगर SHO का वीडियो वायरल

पीड़ित का आरोप है कि एसएचओ लाजपत नगर ने उसे सभी के सामने थप्पड़ मारा और फिर उसे अंदर एक कमरे में लेकर जमकर पीटा गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पीड़ित ने पुलिस आयुक्त और उपराज्यपाल से मामले की जांच की लगाई गुहार
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वीडियो में SHO शख्स को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे
  • पुलिस को एक गेस्ट हाउस में युवती से दुष्कर्म की सूचना मिली थी
  • पीड़ित का आरोप- पुलिस ने उसे थाने बुलाया, SI ने उससे पैसे मांगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

लाजपत नगर थाने का एक वीडियो सोशल  वायरल हो रहा है. इसमें थाने के एसएचओ एक शख्स को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. ट्विटर पर लोगों ने यह वीडियो शेयर करते हुए पुलिस आयुक्त और उपराज्यपाल से मामले की जांच की गुहार लगाई है. वहीं, पीड़ित युवक ने लाजपत नगर थाना एसएचओ और यहां तैनात एक एसआई पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अपने आरोपों की शिकायत पीड़ित ने पुलिस उपाायुक्त कार्यालय सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को भेजी है. 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले लाजपत नगर थाना पुलिस को एक गेस्ट हाउस में युवती से दुष्कर्म की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवती के बयान पर मामले की जांच शुरू की. हालांकि, बाद में युवती ने अपने दोस्त पर लगाए गए आरोपों को वापस ले लिया, जिसके बाद मामला खत्म हो गया. 

पीड़ित सोनू खान लाजपत नगर में एक गेस्ट हाउस चलाता है, उसके यहां एक युवक और युवती रहने के लिए आए थे. इनके बीच झगड़ा हुआ और मामला पुलिस तक पहुंच गया, लेकिन दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया. पीड़ित का आरोप है कि समझौते के बाद पुलिस ने उसे थाने बुलाया और एसआई उससे पैसे मांगने लगा. पैसे न देने पर उसका गेस्ट हाउस बंद कराने और उसे जेल भेजने की धमकी देने लगा. पीड़ित ने पैसे न होने की बात कही, तो पुलिसकर्मियों ने उसके साथ बदसलूकी की. 

Advertisement

पीड़ित का आरोप है कि एसएचओ लाजपत नगर ने उसे सभी के सामने थप्पड़ मारा और फिर उसे अंदर एक कमरे में लेकर जमकर पीटा गया. पीड़ित का आरोप है कि उसे पैसे लेकर आने के वादे के साथ थाने से वापस भेजा गया था. पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, मामले में जांच चल रही है. जांच के बाद आरोप सही पाए गए, तो करवाई होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :-

Featured Video Of The Day
Donald Trump vs Elon Musk की सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग की असल वजह कारोबार है? समझें पूरा विवाद | US