VIDEO: विमान में सिगरेट के कश लगाता दिखा सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर, उठे सवाल

बता दें कि विमान के अंदर धूम्रपान करना मना होता है. विमान के दबाव वाले केबिन के अंदर धूम्रपान करने से आग लगने का गंभीर खतरा होता है. साथ ही उनकी इस हरकत से यात्रियों को भी असुविधा हुई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बॉबी कटारिया प्लेन में सिगरेट पीते दिखाई दिए, नागरिक उड्डयन मंत्रालय तक लोगों ने ट्वीट कर पहुंचाई शिकायत

सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर को स्पाइसजेट के विमान के अंदर सिगरेट पीते देखा गया, जिसके बाद अधिकारियों ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से शेयर किए एक वीडियो में सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर और गुरुग्राम निवासी बॉबी कटारिया को जिनके 6.30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, को विमान की सीट पर सिगरेट जलाकर  लेटे हुए दिखाई दिए. वीडियो कटने से पहले वे सिगरेट का कश लेते हुए दिख रहे हैं. लोगों ने ट्वीटर पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने इस मामले को उठाया.

नागरिक उड्डयन से जुड़े सूत्रों ने कहा कि इस पुरानी घटना को लेकर केस दर्ज किया गया है और उचित कार्रवाई की जाएगी. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि बलविंदर कटारिया ने स्पाइसजेट की उड़ान से दुबई से नई दिल्ली की यात्रा की थी. वह 23.01.22 को दिल्ली में उतरे थे. उनके फेसबुक/ इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो उपलब्ध नहीं है. पहले विमानन सुरक्षा द्वारा कार्रवाई की गई थी. 

कटारिया अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम पेज पर अपने इस कृत्य का बचाव करते दिखाई दिए. इस घटना की न्यूज रिपोर्टों को पोस्ट करते हुए कटाक्ष करते हुए इससे टीआरपी बढ़ाने की एक कोशिश बताया. उन्होंने कहा कि सिर्फ टीआरपी की जरूरत है. कुछ भी बोलिए और नेताओं को बिजी रखिए.

विमान के अंदर धूम्रपान करना मना होता है. विमान के दबाव वाले केबिन के अंदर धूम्रपान करने से आग लगने का गंभीर खतरा होता है. साथ ही उनकी इस हरकत से यात्रियों को भी असुविधा हुई.

Featured Video Of The Day
Delhi में ज़हरीली हवा और ख़राब होते AQI के बाद Grap-3 की पांबदियां लागू | Des Ki Baat