- मुंबई से कोलकाता जाने वाली इंडिगो उड़ान संख्या 6ई138 में एक यात्री ने दूसरे यात्री को थप्पड़ मार दिया.
- विमान कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरने के बाद आरोपी यात्री को सुरक्षा दल के हवाले कर दिया गया.
- इंडिगो ने इस अभद्र व्यवहार की कड़ी निंदा की और सभी नियामक एजेंसियों को सूचित किया है.
मुंबई से कोलकाता जाने वाले इंडिगो के एक विमान में शुक्रवार को एक यात्री ने दूसरे यात्री को थप्पड़ मार दिया. सूत्र ने बताया कि यह घटना उड़ान संख्या 6ई138 में हुई और विमान के कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरने के बाद आरोपी यात्री को सुरक्षा दल को सौंप दिया गया.
क्यों मारा थप्पड़
विमान में सवार लोगों की संख्या तुरंत पता नहीं चल पाई. यात्री ने दूसरे यात्री को थप्पड़ क्यों मारा, ये जानकारी भी सामने नहीं आई है. घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया, जिसमें अपनी सीट पर बैठे एक यात्री को अचानक एक अन्य यात्री को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है. घटना के बाद दूसरा यात्री रोने लगा और उसे मौके से हटा दिया गया.
इसके अलावा वीडियो में चालक दल के एक सदस्य को सीट पर बैठे यात्री से ‘ऐसा मत करो' कहते हुए सुना जा सकता है, जबकि एक अन्य यात्री को यह पूछते हुए सुना गया कि उसने थप्पड़ क्यों मारा और उसे किसी को मारने का कोई अधिकार नहीं है. एक यात्री को यह भी कहता हुआ सुना गया कि जिस व्यक्ति को मारा गया, उसे घबराहट हो गयी थी. हालांकि, यह तुरंत पता नहीं चल पाया कि घटना किस समय हुई. घटना ‘एयरबस ए321' विमान में हुई.
इंडिगो ने क्या कहा
इंडिगो ने एक्स पर ट्वीट कर इस मामले पर कहा, " हमें अपनी एक फ्लाइट में हुई मारपीट की घटना की जानकारी है. ऐसा अभद्र व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हम अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और गरिमा से समझौता करने वाले किसी भी कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं. हमारे चालक दल ने स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार कार्य किया. संबंधित व्यक्ति की पहचान अभद्र व्यक्ति के रूप में की गई और आगमन पर उसे सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया गया. प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी संबंधित नियामक एजेंसियों को विधिवत सूचित कर दिया गया है. हम अपनी सभी उड़ानों में एक सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं."