Watch: "मुंबई वाकई सुरक्षित है" : छेड़छाड़ से शख्स के बचाने पर बोली कोरियाई महिला

एनडीटीवी से बातचीत में कोरियाई महिला ने कहा कि वह अपने होटल वापस जा रही थी. इसी दौरान सड़क पर दो युवक चिल्लाए और उसे किस करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. महिला ने बताया कि उससे कहा गया है कि उसका बयान लेने के लिए एक महिला कांस्टेबल को भेजा जाएगा

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
एक स्थानीय युवक ने कोरियाई महिला की मदद की थी.
मुंबई:

मुंबई में छेड़छाड़ का शिकार हुई दक्षिण कोरियाई महिला को एक स्थानीय व्यक्ति ने बचाया, जो उसका लाइव-स्ट्रीम देख रहा था. इसका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. ट्विटर यूजर गिरीश अल्वा ने ये वीडियो पोस्ट किया है. इसमें देखा जा सकता है कि कोरियाई महिला के साथ छेड़छाड़ के दौरान कैसे उन्होंने महिला की मदद की. बाद में लाइव स्ट्रीमिंग में महिला ने शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मुंबई सुरक्षित है. 

वीडियो में एक व्यक्ति को कोरियाई महिला की मदद करते देखा जा सकता है. व्यक्ति महिला से कहता है कि वह उसकी लाइव-स्ट्रीमिंग देख रहा था. लड़कों को देखते हुए वह मौके पर पहुंच गया. व्यक्ति को दोनों आरोपियों से बात करते हुए देखा जा सकता है. वह दोनों लड़कों से महिला से परेशान नहीं करने को कह रहे हैं. व्यक्ति के दखल के बाद स्कूटी सवार दोनों लड़के वहां से चले जाते हैं. कोरियाई महिला इस मदद के लिए व्यक्ति को बहुत धन्यवाद देती है.

क्लिप के अंत में देखा जा सकता है कि महिला मदद करने वाले व्यक्ति के साथ चलते चलते कहती है, "मुंबई वास्तव में सुरक्षित है, और मुझे लगता है कि उनका भी बहुत बुरा इरादा नहीं था."

Advertisement

Advertisement

इससे पहले महिला से छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ था, जिसे देखकर मुंबई पुलिस ने स्वयं संज्ञान लिया और दोनों आरोपी लड़कियों के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

एनडीटीवी से बातचीत में कोरियाई महिला ने कहा कि वह अपने होटल वापस जा रही थी. इसी दौरान सड़क पर दो युवक चिल्लाए और उसे किस करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. महिला ने बताया कि उससे कहा गया है कि उसका बयान लेने के लिए एक महिला कांस्टेबल को भेजा जाएगा.

Advertisement

महिला ने कहा, "मैंने पूरी कोशिश की कि स्थिति न बिगड़े. उन्होंने मेरी कमर पकड़नी शुरू कर दी और मुझे अपनी मोटरसाइकिल पर खींच लिया. मैं असहज महसूस कर रही थी." उसने बताया कि उन्होंने उसका पीछा करने की कोशिश की और उसका फोन नंबर भी मांगा. महिला ने कहा, "मैंने उन्हें एक फर्जी नंबर दिया, ताकि वे चले जाएं." 

हालांकि, उसे भारत में इससे पहले इस तरह का कोई भयानक अनुभव नहीं मिला. उसने कहा, "यह सिर्फ भारत में ही नहीं, हर जगह होता है. भारतीय दुनिया के अन्य हिस्सों की तरह ही खूबसूरत हैं."

उसने कहा कि वह मुंबई पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से संतुष्ट और खुश है, क्योंकि उसने अन्य देशों में ऐसी ही स्थितियों का सामना किया है, लेकिन वहां कोई एक्शन नहीं लिया गया था. उसने कहा, "मैं भारत नहीं छोड़ूंगी, मैं अपनी इस ट्रिप को बर्बाद नहीं होने दूंगी." उसने कहा कि वह इस देश में कई "अद्भुत" लोगों से मिली हैं.

ये भी पढ़ें:-

"मुंबई पुलिस ने तेजी से काम किया": छेड़छाड़ की शिकार हुई दक्षिण कोरियाई यू-ट्यूबर ने NDTV से कहा

Featured Video Of The Day
Panjab University में छात्रों के बीच जमकर चले लात घूंसे, तमाशबीन बनी रही Police | Viral Video | NDTV
Topics mentioned in this article