Video: हादसे से कुछ क्षण पहले का दृश्य, 14 लक्जरी कारों के काफिले में शामिल थी रोल्स-रॉयस

22 अगस्त की सुबह करीब 11:15 बजे के फुटेज में दिख रहा है कि 14 वाहनों में से कोई भी टोल टैक्स देने के लिए नहीं रुका.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

दिल्ली के पास तेल टैंकर से टकराई रोल्स-रॉयस 14 कारों के काफिले का हिस्सा थी.

नई दिल्ली:

दिल्ली के पास नूंह में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को एक रोल्स-रॉयस कार एक तेल टैंकर से टकरा गई. यह कार उस काफिले में शामिल थी जिसमें कुल 14 कारें थीं. यह बात एक्सप्रेसवे पर हिलालपुर टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज से पता चली है. 22 अगस्त की सुबह करीब 11:15 बजे के फुटेज में दिख रहा है कि 14 वाहनों में से कोई भी टोल टैक्स देने के लिए नहीं रुका.

इस काफिले की 14 कारों में दो टोयोटा फॉर्च्यूनर, एक रोल्स-रॉयस फैंटम, एक मर्सिडीज जीएल एसयूवी, एक बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज, एक बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, दो इसुजु वी क्रॉस, दो मर्सिडीज जीएल, एक हुंडई क्रेटा, एक फोर्ड एंडेवर और एक टोयोटा हिलक्स शामिल थीं. .

इस हादसे में टैंकर में सवार दो लोगों की मौत हो गई और लग्जरी रोल्स-रॉयस में सफर कर रहे लोग घायल हो गए. टोल प्लाजा से काफिले के गुजरने के 15 मिनट बाद यह घटना हुई. टोल प्लाजा से दुर्घटना स्थल की दूरी सिर्फ 28 किलोमीटर है.

शुक्रवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस खुलासे की पुष्टि की कि उद्योगपति और कुबेर समूह के डायरेक्टर विकास मालू उस रोल्स-रॉयस में सवार तीन लोगों में शामिल थे,जो बेहद तेज गति से एक तेल टैंकर से टकरा गई थी. मालू का इलाज गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

नूंह में नई दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रोल्स-रॉयस फैंटम ने टैंकर को टक्कर मार दी. इससे टैंकर में सवार तीन लोगों में से दो, ड्राइवर और उसके सहायक की मौत हो गई. ड्राइवर को छोड़कर कार में सवार सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बात करते हुए नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने कहा कि एक्सप्रेसवे का पूरा हिस्सा सीसीटीवी कैमरों से सुसज्जित है और पुलिस फुटेज की जांच कर रही है. उन्होंने कहा, ट्रक ने राजमार्ग पर यू-टर्न लिया और तभी दोनों की टक्कर हुई. फैंटम बहुत तेज गति से जा रही थी.

Advertisement

एनडीटीवी ने टैंकर में सवार तीसरे व्यक्ति गौतम का पता लगाया. वह हरियाणा के उजिना में अपने घर पर है, उसको हादसे में चोटें लगी हैं. ड्राइवर और सहायक के बगल में बैठे गौतम ने कहा कि टैंकर यू-टर्न ले रहा था जब रोल्स-रॉयस ने उसे टक्कर मार दी. गौतम को चोटों के कारण बोलने में कठिनाई हो रही है. उन्होंने कहा कि फैंटम की गति कम से कम 190 किलोमीटर प्रति घंटा थी.  टक्कर लगने के बाद टैंकर पलट गया. उन्होंने दावा किया कि कार के चालक की गलती थी.

दुर्घटनास्थल के दृश्यों में दिखाई दे रहा है कि 10 करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाली फैंटम का बहुत कम हिस्सा बचा हुआ है. कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. हादसा होने पर उृसके इंजन में आग लग गई थी और झटके से दरवाजे खुल गए थे. ट्रक की हालत और भी खराब थी, आग लगने के बाद उसमें केवल धातु का ढेर बचा है.

Advertisement

बिजारणिया ने कहा कि एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच चल रही है.