बड़े भाई ने छोटे भाई को नीचे गिरने से बचाया.
केरल में एक व्यक्ति अपनी छत से गिरने के बाद बाल-बाल बच गया क्योंकि उसके बड़े भाई ने उसे जमीन पर गिरने से कुछ पल पहले ही पकड़ लिया.
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि मलप्पुरम जिले का युवक छत से गिरते हुए कैद हो गया. लेकिन उसके बड़े भाई ने उसे बचा लिया. घटना के वक्त वह कथित तौर पर छत की सफाई कर रहा था.
बड़ा भाई जो छत पर पाइप से पानी छिड़कता हुआ दिख रहा है, जैसे ही उसने देखा कि उसका छोटा भाई नीचे गिर रहा है तो तुरंत एक्शन में आकर उसे पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों ही जमीन पर गिर गए. इसके बाद छोटा भाई तो तुरंत जमीन से उठ गया, लेकिन बड़ा भाई को उठने में थोड़ा टाइम लगा. क्योंकि उसके छोटे भाई का पूरा वजन उसी पर आ गया था.
इस सप्ताह की शुरुआत में हुई घटना में दोनों में से कोई भी घायल नहीं दिख रहा था.
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal के पूर्वांचल वोटरों पर बयान से दिल्ली में क्यों मचा महाभारत?