VIDEO : जब जैसलमेर में क्रैश होते 'तेजस' विमान से सुरक्षित कूद गया था IAF का पायलट

वीडियो में पायलट को तेजस फाइटर जेट से इजेक्ट होकर निकलते और जेट को कम ऊंचाई पर गिरते देखा जा सकता है. कैमरे के फ्रेम में तेजस फाइटर जेट को दाएं से बाएं ग्लाइड करते देखा जा सकता है. इसी बीच पायलट पैराशूट खोलता है और जमीन की ओर उतरता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंडियन एयरफोर्स ने तेजस जेट के क्रैश होने के मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी के आदेश दे दिए हैं.
पोकरण:

राजस्थान के पोकरण में मंगलवार को इंडियन एयरफोर्स (Indian Airforce) का एक तेजस फाइटर जेट (Tejas Fighter Jet Crashed) ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हो गया. ये हादसा मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे हुआ. जेट क्रैश होकर जैसलमेर शहर से 2 किलोमीटर दूर जवाहर नगर स्थित एक हॉस्टल पर जा गिरा. हालांकि, पायलट ने ऐन वक्त पर इजेक्ट होकर अपनी जान बचा ली. इंडियन एयरफोर्स ने कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी के आदेश दे दिए हैं.

इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में पायलट को जेट से इजेक्ट होकर निकलते और जेट को कम ऊंचाई पर गिरते देखा जा सकता है. कैमरे के फ्रेम में तेजस फाइटर जेट को दाएं से बाएं ग्लाइड करते देखा जा सकता है. इसी बीच पायलट पैराशूट खोलता है और जमीन की ओर उतरता है.

एयरफोर्स के अधिकारियों ने बताया- 'इंडियन एयरफोर्स के फाइटर प्लेन में एक ही पायलट था. जेट के क्रैश होने से पहले वह इजेक्ट हो गया था. उसे आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है."

वहीं, जिस हॉस्टल पर जेट क्रैश होकर गिरा, वहां किसी के चपेट में आने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान हॉस्टल खाला था. 


पहली बार क्रैश हुआ तेजस लड़ाकू विमान, जैसलमेर में एक होस्टल पर गिरा, पायलट सुरक्षित

दुबई एयर शो में IAF दिखाएगी अपना दमखम, तेजस और ध्रुव हेलीकॉप्टर होंगे आकर्षण का केंद्र

दुबई में दुनिया के सबसे बड़े एयर शो में भारत के 'तेजस' और 'ध्रुव' का बजा डंका

Featured Video Of The Day
Turkey Fire: 66 लोगों की मौत, 50 घायल...तुर्की में आग बनी काल!