VIDEO: यूपी में नशे में धुत कंटेनर ड्राइवर ने कार को कई किलोमीटर तक घसीटा

लोगों ने इस खौफनाक मंजर को देखते ही पुलिस को फोन कर इसकी जानकरी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ड्राइवर को रोका और उसे हिरासत में ले लिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया है.
मेरठ:

नशे में धुत एक कंटेनर ड्राइवर कई किलोमीटर तक एक कार को सड़क पर घसीटता रहा. जिस गाड़ी को आरोपी घसीट रहा था, उसमें चार लोग थे. सड़क पर मौजूद आम लोगों ने चिल्लाकर आरोपी ड्राइवर को रोकने की कोशिश की. लेकिन आरोपी ने किसी की नहीं सुनी और गाड़ी को अपने कंटेनर से घसीटता रहा. गनीमत रही की कार में सवार चार युवकों की किसी तरह से जान बच गई और एक बड़ा हादसा टल गया. नशे में धुत आरोपी ड्राइवर की करतूत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र का है.

वीडियो में देखा जा सकता हैं कि किस तरह से एक कंटेनर सफेद रंग की गाड़ी को खौफनाक तरीके से घसीट रहा है. गाड़ी में कुल चार लोग मौजूद थे. चार युवकों ने जैसे-तैसे करके अपनी जान को बचाया. घटना के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने किसी तरह से कंटेनर को रोका और ड्राइवर को पकड़ लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मध्‍य प्रदेश : थाने में धरने पर बैठे बीजेपी MLA से थानेदार ने की बदसलूक, अन्‍य विधायक भी पहुंचे

Advertisement

लोगों ने दिखाई सूझबूझ

बताया जा रहा है कि लोगों ने इस खौफनाक मंजर को देखते ही पुलिस को फोन कर इसकी जानकरी दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची गई. पुलिस ने किसी तरह ड्राइवर को रोका और उसे हिरासत में ले लिया.

Advertisement

हाल ही में उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. मथुरा के थाना मांट क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर एक शव कई किलोमीटर तक गाड़ी में फंसा रहा. जब कार मांट टोल प्लाजा पर पहुंची तब जाकर एक्सप्रेस वे के सुरक्षा कर्मियों की नजर गाड़ी के नीचे फंसे शव पर गई. बताया ये जा रहा है कि कार में फंसा शव करीब 11 किलोमीटर तक घसीटा गया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Thailand की राजधानी Bangkok में BIMSTEC Summit में हिस्सा लेने पहुंचे PM Modi | NDTV India
Topics mentioned in this article