Video : पीएम मोदी वोट देकर आए बाहर तो भीड़ में खड़ी बुजुर्ग महिला ने बांधी राखी

क बुजुर्ग महिला ने पीएम मोदी को राखी बांधने के लिए हाथ आगे बढ़ाया और फिर पीएम मोदी ने भी हाथ आगे बढ़ाते हुए उनसे राखी बंधवाई. इसके बाद पीएम मोदी ने सिर झुकाते हुए हाथ जोड़े.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान 7 मई को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 सीटों पर आयोजित किए गए हैं. इस दौरान गुजरात की भी सभी 26 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग पूरी की जाएगी. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अहमदाबाद के बूथ पर जाकर अपना मतदान दिया. पीएम मोदी के आने की जानकारी मिलते ही उनसे मिलने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम लग गया और इस दौरान एक बुजुर्ग महिला ने पीएम मोदी को राखी भी बांधी. 

बता दें कि पीएम मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में स्थिति निशान विद्यालय पोलिंग बूथ पर जाकर अपना वोट दिया. इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद जनता का अभिवादन किया और लोगों से मुलाकात की.

तभी एक बुजुर्ग महिला ने पीएम मोदी को राखी बांधने के लिए हाथ आगे बढ़ाया और फिर पीएम मोदी ने भी हाथ आगे बढ़ाते हुए उनसे राखी बंधवाई. इसके बाद पीएम मोदी ने सिर झुकाते हुए हाथ जोड़े और फिर वह सभी को प्रणाम करते हुए चले गए. 

Advertisement

पीएम मोदी ने वोट डालने के बाद कहा, "आज तीसरे चरण का मतदान है मैं देशवासियों से विशेष रूप से आग्रह करूंगा कि लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है. हमारे देश में दान का एक महत्व है, उसी भाव से देशवासी ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें..."

Advertisement

आज तीसरे चरण के मतदान (Third Phase Voting) के साथ ही 543 संसदीय सीटों में से आधी से ज्यादा सीटों पर मतदान खत्म हो जाएगा.

Advertisement

देखें Video - 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi US Visit: वो 5 मुद्दे जिनपर पीएम मोदी की राय को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं Donald Trump?
Topics mentioned in this article