वीडियो: दिल्ली के पास सांड ने बुजुर्ग को हवा में उछालकर जमीन पर पटका, घटना CCTV में कैद

घटना पिछले बुधवार को हरियाणा के फरीदाबाद की है. जिसका वीडियो अब सामने आया है. इस घटना ने शहर में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या के मुद्दे को फिर से उजागर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के पास फरीदाबाद में सांड के सींग से टक्कर मारकर हवा में उछालने से एक बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गए. बताया जाता है कि शख्स चाय बेचने का काम करते हैं, जिन्हें सांड ने जमीन पर पटक दिया. घटना पास के ही एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बुजुर्ग सड़क पार कर रहे हैं, इसी दौरान सांड पीछे से उन पर हमला कर देता है. बुजुर्ग को अपनी सींग से हवा में उछालकर फिर जमीन पर पटक देता है. इसके बाद आसपास के लोग उसकी मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं और उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाया जाता है.

घटना पिछले बुधवार को हरियाणा के फरीदाबाद की है. जिसका वीडियो अब सामने आया है. इस घटना ने शहर में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या के मुद्दे को फिर से उजागर किया है.

हरियाणा में पिछले पांच सालों में आवारा पशुओं के कारण हुए हादसों में 900 से अधिक लोगों की मौत हुई है, राज्य सरकार ने इस महीने की शुरुआत में यह जानकारी दी थी. कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि इन हादसों में 919 लोगों की जान चली गई और 3,017 लोग घायल हुए हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: बिहार विधान परिषद में Rabri Devi पर उखड़े Nitish Kumar, चढ़ा सियासी पारा | Hot Topic