गोवा में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच राज्य के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर भारी भीड़ देखने को मिली है. इस भीड़ का एक वीडियो सामने आया है, जो कि टि्वटर पर काफी वायरल हो रहा है. गोवा में दिसंबर के अंत से पर्यटकों की एक बड़ी संख्या देखी जा रही है. दूसरों राज्यों से काफी संख्या में लोग यहां क्रिसमस और नया साल मनाने पहुंचते हैं. @Herman_Gomes नाम के टि्वटर यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'कोरोना लहर का शाही स्वागत. ज्यादातर पर्यटक.'
वीडियो में देखा जा सकता है कि हजारों की संख्या में लोग उत्तरी गोवा में बागा बीच के करीब एक सड़क पर चल रहे हैं.
बता दें, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गोवा में रविवार को कोविड-19 के 388 नए मामले दर्ज किए गए थे. यहां पर संक्रमण दर 10 फीसदी के पार पहुंच गई है. अधिकारियों ने दावा किया कि क्रिसमस के त्योहार से लेकर नववर्ष के जश्न तक की अवधि में गोवा में बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 10 प्रतिशत के पार हो जाने के लिये जिम्मेदार हो सकते हैं.
भारत में कोरोना केसों में 22.5% का उछाल, पिछले 24 घंटे में 33,750 नए मामले
कोरोना के नए मामलों के आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 81 हजार 570 हो गई है. अब तक राज्य में कोरोना से कुल 3523 मरीजों की मौत हुई है.
भारत कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को कम तो नहीं आंक रहा?